ACCIDENT / CRIME / BLAST / CASUALTY / MISCELLANEOUS / FEATURES / MURDER / SUICIDE

यूपी में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 4 की मौत:3 AC समेत 15 कोच पटरी से उतरे; 2 यात्रियों के पैर कटे; 20 से ज्यादा घायल

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

LIVE यूपी में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 4 की मौत:3 AC समेत 15 कोच पटरी से उतरे; 2 यात्रियों के पैर कटे; 20 से ज्यादा घायल

गोंडा

यूपी के गोंडा में ट्रेन हादसा हो गया। चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 3 AC समेत 15 बोगियां पटरी से उतर गईं। इनमें 3 पलटी खा गई। हादसे में अब तक 4 यात्रियों की मौत हो गई है। 20-25 यात्री घायल हैं। 2 यात्रियों के पैर कट गए हैं। ज्यादातर घायल यात्री एसी कोच के बताए जा रहे हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अफसर मौके पर पहुंच गए। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया। ट्रेन ((15904) चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी। हादसा झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच गोसाई डिहवा में हुआ है। अयोध्या से इसकी दूरी 30 किमी, जबकि लखनऊ से 130 किमी. है।

गुरुवार को यह ट्रेन रात 11:39 बजे चंडीगढ़ से रवाना हुई। गुरुवार दोपहर झिलाही स्टेशन के पास पलट गई। ट्रेन में सवार एक यात्री ने कहा-गोंडा से 20 किमी दूर करीब ढाई बजे हादसा हुआ। यहां से मनकापुर स्टेशन 5 किमी दूर है।

लाइव अपडेट्स

6 मिनट पहले

चारपाई पर ले गए अस्पताल

हादसा इतना भीषण है कि ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से 100 मीटर दूर तक गिरे हैं। एसी कोच के डिब्बों की खिड़कियों के शीशे तोड़कर यात्री बाहर आए। हादसे के विचलित करने वाले फुटेज सामने आए हैं। इसमें दो यात्रियों के पैर कटे हुए नजर आ रहे हैं। जहां हादसा हुआ वहां से चारपाई से उठाकर घायल यात्रियों को ले जाया गया।

7 मिनट पहले

डीएम नेहा शर्मा मौके पर पहुंचीं

हादसे की सूचना डीएम नेहा शर्मा मौके पर पहुंच गई हैं। जिले के अन्य अफसर भी पहुंच गए हैं। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

13 मिनट पहले

लखनऊ गोरखपुर रेल मार्ग बंद

हादसे के बाद लखनऊ गोरखपुर रेल मार्ग बंद कर दिया गया है। कई ट्रेनों को डायवर्ट करने की सूचना है।

13 मिनट पहले

डॉक्टरों की टीम पहुंची

हादसे के बाद डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंच गई है। लोगों को आस-पास के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

29 मिनट पहले

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए

  1. LUCKNOW- 8957409292
  2. GONDA- 8957400965

31 मिनट पहले

असम सीएम ने घटना की जानकारी ली

असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने घटना की जानकारी ली है। वो स्थिति पर नजर रख रहे हैं। असम सरकार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है।

35 मिनट पहले

ट्रेन पलटी तो लोग खिड़की से बाहर आए

36 मिनट पहले

लोग अपना-अपना सामान समेट कर ले जाने लगे

38 मिनट पहले

गोंडा से 20 किमी दूर हुआ हादसा

ट्रेन में सवार यात्री ने कहा-गोंडा से 20 किमी दूर करीब ढाई बजे हादसा हुआ है। यहां से मनकापुर स्टेशन 5 किमी दूर है। 3 बोगियां पलटी हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!