NATIONAL NEWS

शिक्षा मंत्री बोले- REET को बंद नहीं करेंगे:भर्ती परीक्षा को आसान बनाएंगे, टीचर बनने में लगने वाला समय भी कम होगा

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

शिक्षा मंत्री बोले- REET को बंद नहीं करेंगे:भर्ती परीक्षा को आसान बनाएंगे, टीचर बनने में लगने वाला समय भी कम होगा

कोटा

सोशल मीडिया पर चल रहे रीट परीक्षा बंद होने के भ्रामक दावों पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की ओर से बयान जारी किया गया है। इसमें बताया गया- प्रदेश में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को सरल बनाने की प्लानिंग के लिए अधिकारियों से बात की है। इसका मतलब यह नहीं है कि राजस्थान में रीट बंद कर दी जाएगी। रीट अलग है। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर मदन दिलावर के बयान के साथ यह दावा किया जा रहा था कि राजस्थान में रीट बंद हो सकती है।

दिलावर की तरफ से बयान आया- ‘राजस्थान में नहीं होगी रीट परीक्षा’ ऐसे पोस्ट चलाए जा रहे हैं। जो भ्रामक है। प्रदेश में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को अधिक सरल और पारदर्शी बनाने और युवाओं को अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के तरीकों पर विचार करने के लिए अधिकारियों को कहा है। जिसका तात्पर्य यह नहीं है कि सरकार ने रीट बंद करने का निर्णय ले लिया है।

उनकी तरफ से यह बयान दिया गया था कि प्रदेश के युवाओं को 2 वर्षीय बीएड, 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड और बीएससी बीएड कोर्सेज में दाखिले के लिए पहले पीटीईटी का एग्जाम देना होता है। उसके बाद बीएड कोर्स, फिर रीट एग्जाम और आखिर में मुख्य परीक्षा देनी होती है। इस पूरी प्रक्रिया में अभ्यर्थियों के कई साल गुजर जाते हैं और सिर्फ दस फीसदी ही सफल हो पाते हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों का समय व्यर्थ न हो, इस उद्देश्य से प्लानिंग की जा रही है।

प्रक्रिया आसान करेंगे
दिलावर ने अधिकारियों को शिक्षक भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए प्लानिंग के लिए कहा गया है। इसमें बीएड से पहले एक परीक्षा करवाने का भी प्लान है। अभी विचार किया जा रहा है, चर्चा की जा रही है। ताकि युवाओं के कई साल भर्ती परीक्षा में बर्बाद न हो और जल्द से जल्द युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके लिए पहले लीगल राय ली जाएगी। इसका कतई मतलब नहीं है कि रीट बंद होगी। रीट पात्रता परीक्षा है, उसमें कुछ बदलाव नहीं कर रहे हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!