जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़:एक जवान शहीद; बीते 1 महीने में 6 आतंकियों का हो चुका एनकाउंटर
कुलगाम
सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान मिलकर इस ज्वाइंट ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के मुदरघम में आतंकियों से मुठभेड़ में घायल हुआ सेना का जवान शहीद हो गया है। शनिवार (6 जुलाई) की दोपहर से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। आतंकियों को गोली से घायल हुए जवान को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया।
वहीं, सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है। इस ज्वाइंट ऑपरेशन को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान अंजाम दे रहे हैं। 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने खबर सामने आ रही है।
बीते एक महीने (जून से 6 जुलाई तक) में सुरक्षाबल 6 आतंकियों का खात्मा कर चुके हैं। इनमें डोडा में 11-12 जून लगातार दो दिन दो हमले करने वाले आतंकी और उरी में घुसपैठ करने वाले आतंकियों का एनकाउंटर शामिल है।
सुरक्षाबलों के ऑपरेशन की तस्वीरें…
सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।
मौके पर एंबुलेंस की भी तैनाती की गई है।
सेना की बख्तरबंद गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
आतंकियों के एनकाउंटर की घटना, सिलसिलेवार पढें…
26 जून- डोडा में 3 आतंकियों का खात्मा
डोडा जिले के गंडोह इलाके में 26 जून को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। सुबह 2-3 आतंकियों के इलाके में छिपे होने की सूचना के बाद पुलिस और सेना ने सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया था, जिसके बाद सुबह 9.50 बजे एनकाउंटर शुरू हुआ था।
इस एनकाउंटर में जम्मू-कश्मीर पुलिस में तैनात स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप का जवान भी घायल हुआ था। आशिक हुसैन नाम के इस जवान को डोडा के सरकारी मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां डॉक्टरों ने बताया था कि उनके दाहिने पैर में गोली लगी थी।
अधिकारियों ने बताया था कि 11 और 12 जून को डोडा में दोहरा आतंकवादी हमला हुआ था। इसके बाद से सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। आज सुबह 2-3 आतंकियों के सिनू पंचायत के गांव में छिपे होने की सूचना मिली थी। इसी दौरान ढोक (मिट्टी से बना घर) से आतंकियों ने टीम पर गोलीबारी की।
Add Comment