NATIONAL NEWS

पिता ने 3 साल के बेटे का गला रेता:आंगन में पहले से खोद रखी थी कब्र, रातभर लाश के पास बैठी रही मां

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पिता ने 3 साल के बेटे का गला रेता:आंगन में पहले से खोद रखी थी कब्र, रातभर लाश के पास बैठी रही मां

डूंगरपुर

मासूम बेटे की हत्या करने के आरोपी पिता को पुलिस ने डिटेन कर लिया है। - Dainik Bhaskar

मासूम बेटे की हत्या करने के आरोपी पिता को पुलिस ने डिटेन कर लिया है।

आधी रात को पिता ने अपने 3 साल के बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। घटना के समय मासूम अपनी मां के पास गहरी नींद में सो रहा था। मां ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की, पर कामयाब नहीं हो पाई। रात भर बेटे के शव के पास मां बैठी रही। सुबह करीब 6 बजे पुलिस को सूचना मिली। मामला डूंगरपुर के कुआं इलाके का है। उधर, शव को दफनाने के लिए पिता ने घर के आंगन में कब्र खोद रखी थी। इसलिए पुलिस इस मामले को अंधविश्वास से भी जोड़कर देख रही है।

मां के पास सोया था मासूम
कुआं थानाधिकारी सुनील चावला ने बताया- यह खौफनाक घटना शुक्रवार-शनिवार की रात करीब 2 बजे गांव बेडवा में हुई है। गांव के ही किसी व्यक्ति ने पुलिस को शनिवार सुबह सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बच्चे की मां ने बताया कि पति कानजी पारगी पुत्र पूंजा ने आधी रात धारदार छुरे से सबसे छोटे बेटे आयुष के शरीर और गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। इसके बाद भाग गया।

इसी घर में 3 साल के आयुष की हत्या उसके पिता ने कर दी। शनिवार सुबह पुलिस पहुंची और आयुष की मां से पूछताछ की।

इसी घर में 3 साल के आयुष की हत्या उसके पिता ने कर दी। शनिवार सुबह पुलिस पहुंची और आयुष की मां से पूछताछ की।

घर में मिली खुदी हुई कब्र

कुआं थाना पुलिस ने बेडवा गांव में बने कानजी के कच्चे मकान का मुआयना किया। यह परिवार गरीब है। चारपाई पर बच्चे का शव मिला। जमीन पर जगह-जगह खून के निशान मिले। घर में कानजी के चार बच्चे भी थे, जो आयुष से बड़े थे। घर के एक हिस्से में पुलिस को खुदी हुई कब्र मिली। पुलिस ने बताया कि कब्र देखकर लगता है कि इसे पहले से तैयार कर रखा था। बच्चे की हत्या प्री-प्लान बनाकर की गई। गुस्से या अचानक किसी घटना के होने पर नहीं की गई। बच्चे की मां ज्यादा कुछ नहीं बता पा रही है। उधर, पिता को पुलिस ने डिटेन कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

घर के एक हिस्से में कब्र भी मिली। पुलिस को आशंका है कि मर्डर के बाद बच्चे को दफनाने की तैयारी थी।

घर के एक हिस्से में कब्र भी मिली। पुलिस को आशंका है कि मर्डर के बाद बच्चे को दफनाने की तैयारी थी।

मासूम के अलावा चार भाई-बहन सो रहे थे घर में
घटना के समय घर में पिता के अलावा मां और बच्चे के 4 बड़े भाई-बहन थे। बच्चे के मर्डर की सूचना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है। बड़ी संख्या में गांव के लोग मासूम के घर पहुंच गए। कुआं थाना इंचार्ज सुनील चावला और सीमलवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक संदीप सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया। मां, बच्चों और लोगों से पूछताछ की। हत्या के कारणों की जानकारी नहीं हो पाई है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!