राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर पर फायरिंग:सीमापार से एक दिन में आई 60 करोड़ की ड्रग; तस्करों-पुलिस में भी मुठभेड़
अनूपगढ
इस साल अब तक 6 बार से ज्यादा पाकिस्तान से ड्रग की सप्लाई के केस सामने आ चुके हैं।
राजस्थान के श्रीगंगानगर से सटे भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पाकिस्तान से लगातार ड्रग तस्करी बढ़ती जा रही है। यहां शनिवार को दो मामले सामने आए हैं। एक मामला जिले के अनूपगढ़ से सटे 13K कैलाश पोस्ट में शनिवार सुबह पौने चार बजे का है। जहां बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन से आ रही हेरोइन को फायरिंग कर अपने कब्जे में लिया। इस दौरान करीब 25 राउंड फायर किए गए।
वहीं, दूसरा मामला जिले के ही रायसिंहनगर के पीएस 44 गांव का है। यहां बॉर्डर पार से आई 6 किलो ड्रग को लेने आए तस्करों और पुलिस के बीच फायरिंग हो गई। बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार इन दोनों कार्रवाई में 4 पैकेट बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत करीब 60 करोड़ रुपए है।
रायसिंहनगर के पास इस पैकेट को बरामद किया गया है। इसी पैकेट को लेने के लिए तस्कर पहुंचे थे।
आधी रात गश्त के दौरान सुनाई दी ड्रोन की आवाज
जानकारी के अनुसार आज सुबह बीएसएफ के जवान कैलाश पोस्ट पर गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनी। आवाज सुनने के बाद जवानों ने 25 राउंड ड्रोन पर फायर किए। फायर करने के बाद बीएसएफ के जवानों ने इसकी जानकारी अपने अधिकारियों को दी। सर्च अभियान के दौरान कैलाश पोस्ट के पास बसे गांव 13K के पास खेत में दो पीले रंग के पैकेट बरामद हुए।
बॉर्डर से करीब ढाई किलोमीटर अंदर गिरा ड्रोन
अनूपगढ़ डीएसपी अमरजीत चावला ने बताया कि फायरिंग के बाद ड्रोन बॉर्डर से ढाई किलोमीटर अंदर भारत सीमा में आकर गिरा। जवानों को दो पैकेट में हेरोइन मिली। इसकी कीमत 30 करोड़ रुपए बताई जा रही है। हालांकि, जब तक जवान इस एरिया में पहुंचे जमीन पर गिरे ड्रोन को कोई ले गया था। इसके बाद सुबह से ही बीएसएफ के अधिकारी और जवान पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान चला रहे हैं। आसपास के क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
बीएसएफ का कहना है कि पिछले कुछ समय में राजस्थान से लगे बॉर्डर के इलाके में तस्करों की गतिविधियां बढ़ गई हैं।
दो से तीन तस्कर आए थे सप्लाई करने, सर्च ऑपरेशन में मिली ड्रग
शनिवार सुबह ही गांव 44 पीएस में भारत-पाक बॉर्डर के पास ही 6 किलो ड्रग मिली है। जानकारी के अनुसार यहां ग्रामीणों ने रात को ड्रोन की आवाज सुनी थी। इस पर उन्हें अंदेशा हो गया था कि तस्करों द्वारा ड्रग सप्लाई की जा रही है। वहां दो से तीन तस्कर भी मौजूद थे। जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन फरार हो गए।
इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। नाकाबंदी के दौरान कार में सवार तस्करों ने पुलिस वाहन और जवानों पर फायरिंग की। गांव वालों की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जहां दो पैकेट हेरोइन के बरामद किए गए। एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान गांव 44 पीएस में छह किलो हेरोइन मिली है।
5 दिन पहले भी ड्रोन से गिराई थी 3 किलो हिरोइन
भारत-पाक बॉर्डर पर 15 करोड़ रुपए की हेरोइन पकड़ी गई है। पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए 3 किलो हेरोइन गिराई गई थी। पुलिसकर्मियों ने ग्राहक बनकर सौदा किया और 3 तस्करों को पकड़ा है। इनमें से एक तस्कर पंजाब से हेरोइन की डिलीवरी लेने आया था। मामला अनूपगढ़ जिले के समेजा कोठी थाना इलाके के गांव 79 एनपी का है।
Add Comment