NATIONAL NEWS

इंटेलिजेंस ब्यूरो में बिना परीक्षा नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, 151000 पाएं सैलरी, निकली है बंपर वैकेंसी 

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

इंटेलिजेंस ब्यूरो में बिना परीक्षा नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, 151000 पाएं सैलरी, निकली है बंपर वैकेंसी 

Sarkari Naukri IB Recruitment 2024: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में नौकरी (Govt Job) की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है. अगर आप भी इन पदों पर काम करने के इच्छुक हैं, तो दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़कर आवेदन करें.

IB Recruitment 2024: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का सपना हर कोई देखता है. लेकिन इस सपने को पूरा करने के लिए आपको इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म भरकर सारे क्राइटेरिया को पार करना होगा. तभी आप इस सपने की ओर बढ़ पाएंगे. इसके लिए आईबी ने ACIO-I/Exe, ACIO-II/Exe, JIO-II/Exe, JIO-I/Exe, JIO-II/Tech, SA/Exe, ACIO-II/सिविल वर्क्स और JIO-I/MT के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.

इंटेलिजेंस ब्यूरो के इस भर्ती के तहत कुल 660 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इन पदों के लिए उम्मीदवार 30 मई तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप भी आईबी में ग्रुप बी और ग्रुप सी के गैर-राजपत्रित रैंक/पदों पर काम करना चाहते हैं, तो आवेदन करने से पहले दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.

आईबी में भरे जाने वाले पद
ACIO-I/Exe- 80 पदACIO-II/Exe- 136 पदJIO-I/Exe- 120 पदJIO-II/Exe- 170 पदएसए/एक्सई- 100 पदJIO-II/टेक- 8 पदएसीआईओ-II/सिविल वर्क्स- 3 पदJIO-I/MT- 22 पदहलवाई-कम-रसोइया- 10 पदकेयरटेकर- 5 पदपीए (पर्सनल असिस्टेंट)- 5 पदप्रिंटिंग-प्रेस-ऑपरेटर- 1 पदकुल पदों की संख्या- 660

इंटेलिजेंस ब्यूरो में अप्लाई करने की क्या है योग्यता
इंटेलिजेंस ब्यूरो के इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करने का मन बना रहे हैं, तो उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे.यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंकIB Recruitment 2024 NotificationIB Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक

आईबी में चयन होने पर मिलने वाली सैलरी
जिस किसी भी उम्मीदवारों का चयन इंटेलिजेंस ब्यूरो/बॉर्डर ऑपरेशन इंस्टीट्यूट (IB/BOI) के जरिए ग्रुप बी और सी पदों पर चयन होता है, उन्हें निम्नलिखित पे स्केल के तहत सैलरी दी जाती है.ACIO-I/Exe (लेवल 8): 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये तकACIO-II/Exe (लेवल 7): 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तकJIO-I/Exe (लेवल 5): 29,200 रुपये से 92,300 रुपये तकJIO-II/Exe (लेवल 4): 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तकएसए/एक्सई (लेवल 3): 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तकJIO-II/Tech (लेवल 4): 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तकएसीआईओ-II/सिविल वर्क्स (लेवल 7): 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तकJIO-I/MT (लेवल 5): 29,200 रुपये से 92,300 रुपये तकहलवाई-कम-कुक (लेवल 3): 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तककेयरटेकर (लेवल 5): 29,200 रुपये से 92,300 रुपये तकपीए (लेवल 7): 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तकप्रिंटिंग-प्रेस-ऑपरेटर (लेवल 2): 19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!