RAJASTHAN POLICE

हवाला के आठ लाख रूपये तथा मोटर साईकिल सहित आरोपी गिरफ्त में


बीकानेर।पुलिस ने आज 15अप्रैल को धीरज उपाध्याय पुत्र ज्वालाप्रसाद उपाध्याय जाति ब्राह्मण (उपाध्याय) उम्र 20 साल निवासी चौपानिया का बास देशनोक पुलिस थाना देशनोक जिला बीकानेर से हवाला के 8,00,000 (आठ लाख रूपये) मय मोटर साईकिल के बरामद किये हैं।
धीरज उपाध्याय के मोबाईल मे हवाला कारोबार करने के साक्ष्य मिले है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान अवैध काले धन की धरपकड़ करने हेतू महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर, रेन्ज बीकानेर, पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर श्रीमति तेजस्वनी गौतम (आईपीएस) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री दीपक शर्मा (आरपीएस) तथा सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत्त सदर बीकानेर श्री रमेश (आईपीएस) के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी श्री नरेश कुमार निर्वाण पु.नि. मय जाप्ता के टीम का गठन किया गया था।

टीम द्वारा कार्यवाही करते हुऐ अवैध हवाला के रूपयो के आसूचना एकत्रित करते हुऐ आज 15.04 2024 को शख्स धीरज उपाध्याय पुत्र ज्वालाप्रसाद जाति ब्राहमण उम्र 20 साल निवासी चोपाणी बास देशनोक पुलिस थाना देशनोक जिला बीकानेर के कब्जा से हवाले के नगद राशि 8,00,000 रुपये (आठ लाख रूपये), तथा एक मोटरसाईकिल नं आरजे 07 आरएस 0275, एक मोबाईल फोन वीवो कम्पनी को धारा 102 सीआरपीसी में जब्त किया गया धीरज उपाध्याय से इतनी बडी नगद राशी के बारे में पूछा गया तो वह कोई सन्तोषजनक जवाब नहीं दे पाया इसी आधार पर नगद राशि 8 लाख रूपये एवं अन्य सामान को धारा 102 सीआरपीसी में जब्त कर इनकम टैक्स विभाग को सूचित किया गया। नगद बरामद शुदा राशि के बारे में आगे की जांच इनकम टैक्स विभाग बीकानेर द्वारा की जा रही है। कार्यवाही करने वाली टीम में नरेश कुमार निर्वाण पुनि , राजेन्द्र कुमार एचसी 224, बलवीर कानि 787 तथा रामनिवास कानि शामिल थे।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Google News
error: Content is protected !!