जयपुर में मेजर विकास भाम्भू ‘सेना मैडल’ , ‘शौर्य चक्र’ की याद में सम्मान समारोह आयोजित
Jaipur, Tuesday,09 Jul 2024
शहीद मेजर विकास भाम्भू, सेना मैडल मरणोपरांत को हाल ही में ” शौर्य चक्र ” से सम्मानित किया गया।
जयपुर पहुंचने पर स्थानीय निवासियों द्वारा उनके लिए एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके दौरान जयपुर के एक प्रमुख मार्ग का नामकरण शहीद मेजर विकास भाम्भू के नाम से किया गया।
इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य व्यक्ति व काफी संख्या में युवाओं की मौजूदगी रही एवं शहीद मेजर विकास भाम्भू अमर रहे के नारों से उनको श्रद्धांजलि दी गई ।
मेजर विकास भाम्भू ने गत वर्ष अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में मिलिट्री हेलिकॉप्टर क्रैश में अपने प्राण न्योछावर किये थे।
Add Comment