NATIONAL NEWS

IAS देवेन्द्र कुमार होंगे दौसा कलेक्टर:कमर चौधरी को सीकर कलेक्टर लगाया, दौसा-लालसोट के ADM समेत 4 SDM भी बदले

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

आईएएस देवेन्द्र कुमार अब दौसा के नए कलेक्टर होंगे। इन्हें जोधपुर जेडीए से यहां लगाया गया है। - Dainik Bhaskar

आईएएस देवेन्द्र कुमार अब दौसा के नए कलेक्टर होंगे। इन्हें जोधपुर जेडीए से यहां लगाया गया है।

आईएएस अधिकारी देवेन्द्र कुमार दौसा के नए कलेक्टर होंगे। वे जोधपुर विकास प्राधिकरण में आयुक्त के पद पर तैनात थे। वहीं दौसा कलेक्टर के पद पर तैनात कमर उल जमान चौधरी का ट्रांसफर सीकर कलेक्टर के पद पर किया गया है। यह लगातार दूसरा मौका है जब जोधपुर जेडीए के आयुक्त पद पर तैनात आईएएस को दौसा में कलेक्टर लगाया है। इससे आईएएस कमर चौधरी को भी जोधपुर जेडीए से ही दौसा कलेक्टर लगाया गया था।

2017 बैच के आईएएस देवेन्द्र कुमार संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक (क- 1) विभाग जयपुर, आयुक्त नगर निगम अजमेर के पद पर भी रह चुके हैं। इससे पहले आईएएस देवेन्द्र कुमार संयुक्त सचिव गृह विभाग, एसडीओ व एसडीएम पाली एवं एसडीओ व एसडीएम अजमेर भी रह चुके हैं।

दौसा व लालसोट के एडीएम बदले
बीती देर रात जारी हुई ट्रांसफर लिस्ट में राजसमंद एडीएम के पद पर तैनात नरेश बुनकर का दौसा एडीएम लगाया गया है। यहां तैनात राजकुमार कस्वां को नवगठित बालोतरा जिले का एडीएम लगाया है। इसी प्रकार भरतपुर नगर निगम में आयुक्त पद पर तैनात बीना महावर अब लालसोट की एडीएम होंगी। यहां तैनात भावना शर्मा को उनकी जगह भरतपुर नगर निगम में आयुक्त लगाया गया है।

जिले में 4 एसडीएम भी बदले
ट्रांसफर लिस्ट में दौसा मुख्यालय समेत 4 एसडीएम भी बदले गए हैं। यहां बांदीकुई एसडीएम नीरज मीणा को एडीएम बूंदी लगाया गया है तो वहीं सिकराय एसडीएम राकेश मीणा को एसडीएम संगरिया हनुमानगढ़, दौसा एसडीएम संजय गोरा को एसडीएम बायतू बालोतरा व बसवा एसडीएम डॉ नवनीत कुमार को एसडीएम सिकराय लगाया है।

इनकी जगह धौलपुर एसडीएम मनीष कुमार जाटव को एसडीएम बांदीकुई, शाहपुरा जिले के बनेडा एसडीएम नेहा छीपा को एसडीएम दौसा व नागौर के जायल एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा को एसडीएम बसवा के पद पर लगाया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!