SPORTS / HEALTH / YOGA / MEDITATION / SPIRITUAL / RELIGIOUS / HOROSCOPE / ASTROLOGY / NUMEROLOGY

जरूरत की खबर- मानसून में खराब हुए गैजेट्स:मोबाइल-लैपटॉप को भीगने से बचाने के 8 टिप्स, बारिश से पहले कंप्लीट बैकअप लेना न भूलें

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जरूरत की खबर- मानसून में खराब हुए गैजेट्स:मोबाइल-लैपटॉप को भीगने से बचाने के 8 टिप्स, बारिश से पहले कंप्लीट बैकअप लेना न भूलें

लगभग हर राज्य में मानसून ने दस्तक दे दी है। कई जगहों पर तो झमाझम बारिश हो रही है। इस मौसम में चिलचिलाती गर्मी से तो निजात मिल जाती है, लेकिन कॉलेज, ऑफिस या काम पर जाना महंगा पड़ जाता है।

बारिश में बाहर निकलना और अपने सामान का ध्यान रखना किसी जंग लड़ने से कम नहीं। खासकर टू-व्हीलर और पब्लिक ट्रांसपोर्ट वालों के लिए ये काफी जद्दोजहद भरा काम है। कई बार तो सिर्फ छाता और रेनकोट भी काम नहीं आता है। कभी शूज में पानी भर जाता है तो कभी बैग गीला हो जाता है। और यहां तक की उसमें रखा हमारा कीमती सामान तक खराब हो जाता है। जैसे ही हम बारिश में निकलते हैं तो सबसे पहले हमें अपने मोबाइल, टैब और लैपटॉप की सेफ्टी का ध्यान आता है। कहीं बारिश में इन्हें नुकसान तो नहीं हो गया।

चूंकि हमारे स्मार्टफोन आमतौर पर हर समय हमारे साथ होते हैं, इसलिए जब भी आप बारिश में निकलते हैं, तो आपका फोन भी बारिश के संपर्क में आ ही जाता है।

बरसात में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को सुरक्षित रखना आसान नहीं। इसलिए आज ‘जरूरत की खबर’ में बात करेंगे कि बारिश के मौसम में अपने गैजेट्स को भीगने से कैसे बचाएं।

एक्सपर्ट- उपेंद्र शर्मा, टेक एक्सपर्ट, आगरा

बारिश में सभी इलेक्ट्रॉनिक सामानों का खास ध्यान रखना जरूरी होता है। कहीं दीवारों से निकलता पानी टीवी-एसी खराब न कर दे। बरसात का पानी कहीं हमारे मोबाइल फोन में न चला जाए। कहीं हमारी स्मार्टवॉच बंद न हो जाए, वगैरह-वगैरह।

यहां तक की बारिश हमारे घर के सर्किट बोर्ड को भी खराब कर सकती है। बारिश के संपर्क में आने से ज्यादातर तकनीकी उपकरण खतरनाक हो जाते हैं।

बारिश में इन सामानों को गीले होने से बचाना जरूरी है-

  • मोबाइल-स्मार्टवॉच
  • टीवी-रेफ्रिजरेटर
  • लैपटॉप-टैबलेट
  • एसी या कूलर
  • वॉशिंग मशीन
  • स्मार्टवॉच

हालांकि, कुछ सावधान कदम उठाकर आप मरम्मत के भारी-भरकम खर्च से बच सकते हैं।

नीचे ग्राफिक में देखें, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को बारिश से बचाने के लिए कुछ बेहतरीन सुझाव-

स्मार्टफोन्स या मोबाइल फोन में लगवा सकते हैं वॉटर रेपेलेंट स्क्रीन प्रोटेक्टर

अपने फोन को सुरक्षित रखना अन्य तकनीकी उपकरणों की तुलना में बहुत मुश्किल हो सकता है। खासकर यदि आप अक्सर ट्रैवल करते हों। स्मार्टफोन ही एक ऐसी चीज है, जो आमतौर पर हर समय हमारे साथ रहती है। यहां तक कि कुछ लोग बाथरुम तक में अपना मोबाइल साथ ले जाते हैं। ऐसा करने से मोबाइल के पानी में गिरने का रिस्क और बढ़ जाता है।

तो इसे सुरक्षित रखना जरूरी है। जब भी आप बारिश में बाहर निकलें, तो इसे सुरक्षित रखने के लिए एक वॉटरप्रूफ पाउच खरीदें। या फिर मोबाइल में वॉटर रिपेलेंट स्क्रीन प्रोटेक्टर लगवा लें।

आपके फोन के पोर्ट में पानी न जाए, इसके लिए आप ऐसे केस चुन सकते हैं, जिनमें बिल्ट-इन फ्लैप्स हों। या फिर सेफ प्लग, जिनका इस्तेमाल आप अपने USB टाइप-C और 3.5mm पोर्ट को कवर करने के लिए कर सकते हैं। इन प्लग का इस्तेमाल टैबलेट के साथ भी किया जा सकता है।

लिक्विड डैमेज से ऐसे बचाएं टैबलेट

टैबलेट को कई बार स्मार्टफोन के विकल्प के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए, इसे सुरक्षित रखने के लिए वॉटरप्रूफ स्लीव या फ्लिप कवर ले सकते हैं। अगर आप अपने टैबलेट के लिए कवर खरीद रहे हैं तो ऐसा कवर लें, जिसमें पोर्ट को कवर करने वाले प्लग हों।

लैपटॉप को वॉटरप्रूफ कवर में ही रखें

आपके पास सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट में से लैपटॉप सबसे महंगा होता है। इसे पानी से बचाने के लिए वॉटरप्रूफ बैग खरीदें या कम-से-कम अपने मौजूदा बैग के लिए वॉटरप्रूफ कवर खरीदें। खुले डिजाइन वाले बैग या बैकपैक का इस्तेमाल करने से बचें। इससे पानी अंदर जाने का रिस्क रहता है।

ईयरफोन को सिलिकॉन कवर में रखें

बेशक, आपका लैपटॉप या स्मार्टफोन कॉलेज या काम पर ले जाने वाला सबसे महंगा गैजेट हो सकता है, लेकिन सिर्फ यही नहीं है। कई छोटे गैजेट भी हैं, जो हमें डेली यूज में चाहिए होते हैं, जैसे- ईयरफोन और हेडफोन।

अगर आप बारिश में भीग जाते हैं तो आपका ईयरफोन सबसे पहले पानी के संपर्क में आने वाले डिवाइस हो सकता है, क्योंकि बाकी डिवाइस ज्यादातर आपके बैग या जेब में ही होते हैं। फिर आप उन्हें सुरक्षित रखने के लिए क्या करते हैं? सबसे पहले, उन्हें उतार कर सुरक्षित तरीके से स्टोर कर लें। इसके लिए आप सिलिकॉन कवर खरीद सकते हैं। बड़े हेडफोन के लिए वॉटरप्रूफ केस खरीद सकते हैं।

स्मार्टवॉच को भी ऐेसे बचाएं

आपके हाथों में हमेशा साथ रहने वाली स्मार्टवॉच भी एक ऐसा गैजेट है, जिसे बारिश में सबसे पहले बचाया जाना चाहिए। ये छोटा डिवाइस आपके SPO2 स्तर से लेकर आपका हार्ट रेट, नींद तक को ट्रैक करने के साथ-साथ कई चीजें करता है। हालांकि अधिकांश स्मार्टवॉच और फिटनेस ट्रैकर वॉटर प्रूफ ही होते हैं। अगर नहीं हैं तो इसे भी किसी सिलिकॉन कवर में ही रखें।

एसी की करवाएं नियमित सफाई

बरसात में अगर एसी का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो उसमें कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। भारी सर्विस कॉस्ट से बचने के लिए, ये ध्यान रखें कि आउटडोर यूनिट (स्प्लिट एसी के मामले में) हमेशा साफ रहे। अपने एयर फिल्टर को नियमित रूप से साफ करवाएं। जब कमरे की खिड़कियां या दरवाजे खुले हों तो एसी न चलाएं। अगर आपके एसी में ड्राई मोड है तो इसका इस्तेमाल करें।

रेफ्रिजरेटर को हर हफ्ते करें साफ

बारिश में रेफ्रिजरेटर का सबसे बड़ा दुश्मन नमी और बैक्टीरिया होते हैं। रेफ्रिजरेटर में नमी से अनचाही गंध से लेकर आपके खाने पर फफूंद लगने जैसी कई तरह की प्रॉब्लम हो सकती हैं। इसे रोकने के लिए, याद रखें कि आपके फ्रिज के दरवाजे की सील में कोई गैप या दरार न हो। दरवाजा खुला न छोड़ें और रेफ्रिजरेटर टिशू या कपड़े से हर हफ्ते साफ करें।

वॉशिंग मशीन को बारिश में ढंक कर रखें

मानसून में वॉशिंग मशीन को बेहतर स्थिति में रखने के लिए, टब और लिंट कलेक्टर जैसे चीजों को नियमित रूप से साफ करें। अपनी वॉशिंग मशीन को जितना संभव हो सके, उतना सूखा रखने का प्रयास करें। इसका प्लग गीले हाथों से न छुएं। इससे करंट लगने का डर भी होता है। इसे यूज करते वक्त चप्पल हमेशा पहनें। समय-समय पर अपनी वॉशिंग मशीन की अच्छी तरह से सफाई करने से भी उसमें फफूंद नहीं लगेगी। इसे भी बारिश में ढंक कर रखें।

टीवी के लिए कर सकते हैं डीह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल

रेफ्रिजरेटर की तरह ही, टीवी भी ज्यादा नमी या दीवार से टपक रहे पानी से खराब हो सकता है। इसे रोकने के लिए, आप लिविंग रूम में डीह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल कर सकते हैं। या आसपास नमी सोखने वाले पौधे भी लगा सकते हैं। जहां पानी टपक रहा है, उस जगह से टीवी को पहले ही हटा लें।

आप टीवी को सीधे धूप में रखने से बचें।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!