जरूरत की खबर- आपकी लिपस्टिक में हैं खतरनाक केमिकल्स:ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदते हुए सावधान, कम-से-कम इस्तेमाल करें कॉस्मेटिक्स
आज के दौर में लोगों में एक-दूसरे से सुंदर दिखने की होड़ मची है। महिला हो या पुरूष, हर कोई ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहा है।
2023 में भारतीय कॉस्मेटिक्स बाजार करीब 800 करोड़ रुपए का था, जिसके 2032 तक 1800 करोड़ रूपए तक पहुंचने की उम्मीद है।
अधिकांश कॉस्मेटिक और ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स को बनाने में केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। इन केमिकल्स का लंबे समय तक उपयोग करना सेहत के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं है।
इनसे हॉर्मोनल सिस्टम में गड़बड़ी, स्किन इन्फेक्शन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा लंबे समय तक इन कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से स्किन कैंसर होने की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए इन ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते समय विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
इसलिए आज जरूरत की खबर में बात करेंगे ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स की।
साथ ही जानेंगे कि-
- ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स में किस तरह के केमिकल्स होते हैं?
- ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते समय क्या सावधानी बरतें?
एक्सपर्ट: डॉ. शीना कपूर, डर्मेटोलॉजिस्ट, कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल, इंदौर
सवाल- ब्यूटी प्रोडक्ट्स में किस तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है?
जवाब- पर्सनल हाइजीन और ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स को लंबे समय तक प्रोटेक्ट करने, खुशबूदार बनाने और धूप से बचाने के लिए कई केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो स्किन को इन्फेक्टेड कर सकते हैं।
किस ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स में कौन सा केमिकल मिलाया जाता है, नीचे दिए पॉइंट्स से समझिए।
टैल्कम पाउडर में एस्बेस्टस सब्सटेंस बेहद खतरनाक
पसीना या बदबू हटाने के लिए लोग टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन टैल्कम पाउडर स्किन के लिए नुकसानदायक होता है। यह इतना बारीक पिसा हुआ होता है कि स्किन के छिद्रों (पोर्स) को बंद कर देता है।
टेल्कम भी एक तरह का केमिकल होता है, जिसमें मैग्नीशियम और सिलिकेट मिला होता है। चूंकि पसीने में सोडियम होता है, इसलिए सोडियम, मैग्नीशियम मिलकर पसीने को सोख लेते हैं। इसके अलावा कुछ टैल्कम पाउडर में एस्बेस्टस और स्पास्टिक नामक सब्सटेंस होता है, जो लंग्स के कैंसर का कारण बन सकता है।
नेल पॉलिश या नेल पेंट रिमूवर से इन्फेक्शन का खतरा
नेल पॉलिश में टोल्यूनिन, फॉर्मेल्डिहाइड और डिब्यूटाइल फेथलेट जैसे हानिकारक केमिकल्स होते हैं। वहीं नेल पेंट रिमूवर में एसीटोन पाया जाता है। ये सभी सब्सटेंस स्किन के लिए नुकसानदायक होते हैं।
साथ ही अलग-अलग तरह के नेल पेंट का इस्तेमाल करने से नेल्स ड्राय, लाल और कमजोर हो जाते हैं। इसके अलावा आजकल आर्टिफिशियल नेल्स का इस्तेमाल खूब किया जा रहा है। आर्टिफिशियल नेल को चिपकाने वाली ग्लू से भी इन्फेक्शन होने का खतरा रहता है।
हेयर रिमूवल क्रीम से स्किन इन्फेक्शन
स्किन से अनचाहे बालों को हटाने के लिए हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है। हेयर रिमूवल क्रीम में कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड और पोटेशियम हाइड्रॉक्साइड जैसे केमिकल्स होते हैं, जो स्किन को जला सकते हैं या काला कर सकते हैं। जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है, उनकी स्किन पर हेयर रिमूवल क्रीम की वजह से दाने भी निकल सकते हैं।
हेयर डाई से आंखों और स्किन एलर्जी का खतरा
हेयर डाई में कई ऐसे केमिकल्स होते हैं, जो स्किन में जलन या एलर्जी पैदा कर सकते हैं। कुछ केमिकल्स हॉर्मोन्स को बाधित कर सकते हैं।
कई हेयर डाई में अमोनिया, हाइड्रोजेन पेरॉक्साइड और पी-फेनिलेनेडियमाइन (PPD) जैसे केमिकल्स मिलाए जाते हैं। अमोनिया बालों के प्रोटीन की परतों को अलग कर देता है ताकि डाई बालों तक पहुंच सके। हाइड्रोजन पेरॉक्साइड बालों को ब्लीच करता है और पी-फेनिलिनेडियमिन बालों को सॉफ्ट करने का काम करता है। यह सभी आंखों में एलर्जी का कारण बन सकते हैं।
सवाल- ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें?
जवाब- जब ब्यूटी केयर प्रोडक्ट खरीदने की बात आती है तो बाजार में सस्ते से लेकर महंगे दामों में ब्यूटी प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। ऐसे में स्किन की देखभाल, बालों की देखभाल या मेकअप रूटीन के लिए सही प्रोडक्ट का चयन करना कठिन है।
हर ब्यूटी केयर प्रोडक्ट को अलग-अलग स्किन के मुताबिक बनाया जाता है। ऐसा कोई प्रोडक्ट नहीं है, जिसे हर कोई समान रूप से इस्तेमाल कर सके। इसलिए कोई भी ब्यूटी केयर प्रोडक्ट खरीदने से पहले अपनी स्किन को समझने की जरूरत होती है। इसके अलावा उस प्रोडक्ट पर लिखी चीजों को अच्छे से जरूर पढ़ें।
नीचे दिए ग्राफिक से समझिए कि किसी भी ब्यूटी केयर प्रोडक्ट को खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
आइए, इन पॉइंट्स को विस्तार से समझते हैं।
- बाहर से एक जैसी दिखने वाली स्किन असल में ऑयली, ड्राई या सेंसटिव हो सकती है। इसलिए ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स को खरीदने से पहले अपनी स्किन के प्रकार को समझें। उसके अनुसार ही एक्सपर्ट की सलाह के बाद ब्यूटी प्रोडक्ट चुनें। जैसे ड्राई स्किन के लिए हाइड्रेटिंग या ऑयली स्किन के लिए ऑयल फ्री फॉर्मूलेशन का इस्तेमाल करना बेहतर है। इसके अलावा कुछ लोगों की स्किन का प्रकार उनके हॉर्मोन के स्तर, मौसम, प्रदूषण और कई अन्य कारणों के अनुसार बदलते रहते हैं। इसलिए उस समय के मुताबिक अपनी स्किन के लिए बने प्रोडक्ट्स ही खरीदने की कोशिश करें।
- ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स खरीदने से पहले ब्रांड के बारे में रिसर्च जरूर करें। ऑनलाइन वेबसाइट्स पर सस्ते या डिस्काउंट ऑफर पर मिलने वाले प्रोडक्ट के रिव्यू जरूर पढ़ें।
- अपने बजट और प्रोडक्ट की कीमत जरूर देखें। आम धारणा है कि महंगे प्रोडक्ट्स हमेशा अच्छे होते हैं, जबकि कई बार किफायती दामों में मिलने वाले प्रोडक्ट्स भी अच्छा परिणाम दे सकते हैं। इसके अलावा प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ का भी ध्यान रखें।
- जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव है, उन्हें ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदने से पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए। इसके लिए कलाई या कान के पीछे वाले हिस्से में पैच टेस्ट कर सकते हैं। अगर प्रोडक्ट को लगाने के बाद खुजली या स्किन लाल होने जैसी कोई समस्या महसूस हो तो ऐसे प्रोडक्ट को न खरीदें।
Add Comment