DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

भारतीय तटरक्षक बल की “सरहद से समंदर” बाइक रैली का बीकानेर से प्रस्थान: रणबांकुरा डिवीजन ने किया फ्लैग ऑफ

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
ICG "Sarhad se Samandar" bike rally departs from Bikaner: Ranbankura Division flagged off at Bikaner

भारतीय तटरक्षक बल की “सरहद से समंदर” बाइक रैली का बीकानेर से प्रस्थान: रणबांकुरा डिवीजन ने किया फ्लैग ऑफ

बीकानेर। भारतीय तटरक्षक बल ने अपने 49वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ‘सेंटिनल ऑफ द सी – सरहद से समंदर’ नामक विशेष मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया है। यह रैली 22 जनवरी को अटारी-वाघा बॉर्डर से शुरू हुई थी और तटरक्षक दिवस पर 1 फरवरी, 2025 को गेटवे ऑफ इंडिया, मुंबई पर समाप्त होगी।

बीकानेर में इस रैली का भव्य स्वागत हुआ। कल शाम रैली के सदस्य बीकानेर पहुंचे, जहां सेना के रणबांकुरा डिवीजन सैन्य क्षेत्र में उनका जोरदार अभिनंदन किया गया। स्वागत समारोह में भारतीय सेना और तटरक्षक बल के अधिकारियों के बीच मोमेंटो एक्सचेंज का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इसके बाद रणबांकुरा डिवीजन के अधिकारियों ने फ्लैग ऑफ कर रैली को बीकानेर से रवाना किया।

रैली का उद्देश्य और संदेश

यह रैली न केवल भारतीय सीमाओं की सुरक्षा में तटरक्षक बल की भूमिका को उजागर करती है, बल्कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, ‘पर्यावरण बचाओ’, और ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ जैसे सामाजिक संदेशों को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।

इस अवसर पर भारतीय तटरक्षक बल के कमांडेंट संदीप शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत की पहल को रेखांकित करते हुए बताया कि गोवा, कोच्चि और मझगांव शिपयार्ड में भारतीय तटरक्षक बल के लिए देश में ही निर्मित जहाज तैयार किए जा रहे हैं। इसके साथ ही हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा तटरक्षक बल में उपयोग होने वाले विमानों का भी निर्माण किया जा रहा है।

भारतीय तटरक्षक बल की उपलब्धियां

कमांडेंट संदीप शुक्ला ने बताया कि तटरक्षक बल न केवल समुद्री सीमाओं की रक्षा कर रहा है, बल्कि मछुआरों की सुरक्षा के लिए भी कई महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पोरबंदर क्षेत्र में भारत और पाकिस्तान की समुद्री सीमा पर मछुआरों को बचाने के लिए भारतीय तटरक्षक बल ने सराहनीय कार्य किया।

उन्होंने नारको-टेररिज्म के खिलाफ तटरक्षक बल के प्रयासों पर भी प्रकाश डाला और बताया कि फोर्स को सशक्त बनाने के लिए नए वेसल और स्वदेशी तीव्र गश्ती जहाज ‘अदम्य’ और ‘अक्षर’ लॉन्च किए गए हैं।

समुदाय के साथ जुड़ाव

डिप्टी कमांडेंट गौरव आचार्य ने जानकारी दी कि रैली के सदस्यों ने बीकानेर में सामाजिक संवाद कार्यक्रमों में भी भाग लिया। उन्होंने अपना घर वृद्ध आश्रम और बीकानेर बॉयज स्कूल में संवाद कार्यक्रम आयोजित किए, जहां बाइकर्स ने बच्चों और बुजुर्गों से बातचीत कर सामाजिक संदेश साझा किए।

भविष्य की ओर अग्रसर

1 फरवरी को मुंबई में इस रैली का समापन होगा। इस यात्रा का उद्देश्य न केवल भारत के समुद्री सीमा सुरक्षा तंत्र को मजबूत करना है, बल्कि सामाजिक जागरूकता और स्वदेशी क्षमताओं का संदेश देना भी है।

इस रैली ने बीकानेर के लोगों के दिलों में देशभक्ति और जागरूकता का संचार किया। भारतीय तटरक्षक बल की यह पहल निश्चित रूप से उनकी प्रतिबद्धता और सेवा भावना को दर्शाती है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!