जोधपुर में सेंट्रल जेल का निरीक्षण किया:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने जांची व्यवस्थाएं; सुविधाओं को लेकर निर्देश दिए
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) जोधपुर महानगर के अध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव पुखराज गहलोत ने शनिवार को केन्द्रीय कारागृह जोधपुर का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान गहलोत ने केंद्रीय कारागृह में स्वच्छता, साफ-सफाई की व्यवस्थाओं के साथ ही जेल में निरुद्ध बंदियों को उपलब्ध करवाए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता, चिकित्सा-स्वास्थ्य सुविधा सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। इस अवसर पर केंद्रीय कारागृह के अधीक्षक प्रदीप लखावत, उपाधीक्षक सौरभ स्वामी, जेलर सहित अन्य कारागृह कार्मिक उपस्थित रहे।
Add Comment