GENERAL NEWS

इंदिरा गांधी नहर में फैल गई केली:पानी का बहाव रुकने से परेशान किसान, सुबह शाम बाहर निकालने में जुटे

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

इंदिरा गांधी नहर में फैल गई केली:पानी का बहाव रुकने से परेशान किसान, सुबह शाम बाहर निकालने में जुटे

बीकानेर

दिन रात खेत में मेहनत करने वाले किसान इन दिनों इंदिरा गांधी नहर की ब्रांच में केली निकालने में लगे हैं। एक तरह की जलीय वनस्पति केली माइनर में फैल गई है। जिससे न सिर्फ पानी का बहाव कम हो गया है, बल्कि पानी गंदा भी हो रहा है। किसान दिन रात इस केली को निकालने में जुटे हैं।

अनूपगढ़ शाखा में पानी के साथ जलीय वनस्पति (केली) से किसान ज्यादा परेशान है। अनूपगढ़ शाखा की केवाईडी, केजेडी व बीडी नहरों के साथ-साथ माइनरों में इस सप्ताह में पिछले तीन दिनों से भारी मात्रा में केली पानी के साथ बहकर आ रही हैं। एक तरफ अन्नदाता सिंचाई पानी लगाने के साथ खेतों में रखवाली कर रहा हैं तो दूसरी तरफ तपती दोपहरी में खुद नहरों व माइनरों से केली निकालने को मजबूर है। किसान बलराम गोदारा ने बताया कि किसानों को अपनी फसलों को सिंचित करने की चिंता हैं, इसलिए उन्हें खुद को पानी में खड़े रहकर केली निकालने को मजबूर है। हालंकि सिंचाई विभाग खाजूवाला के एईएन फरेंद्र यादव मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीनों से भी केली निकालने का प्रयास कर रहे है। मगर संसाधनों का अभाव होने से केली पूरी तरह से नहीं निकल रही हैं। इसलिए अंतिम छोर की टेलो पर किसानों को केली अत्यधिक मात्रा में आने से पूरा पानी नहीं मिलने की समस्या भी खड़ी हो गई हैं। खाजूवाला एसडीएम रमेश कुमार महेरिया ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मौके पर रहकर मॉनिटरिंग कर केली निकालने के निर्देश दिए हैं ताकि केली से नहरें व माईनर भी ना टूटे और किसानों को पूरा पानी मिल सके।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!