बरजांगसर के बीएसएफ के हैड कांस्टेबल दानाराम सिहाग को दी अंतिम सलामी
श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़| क्षेत्र के गांव बरजांगसर में मंगलवार शाम देशभक्ति के जयकारों से गुंज उठा। जब गांव के बेटे और बीएसएफ में तैनात हैड कांस्टेबल दानाराम सिहाग की पार्थिव देह तिरंगे में लिपट कर गांव पहुंची। सिहाग को गमगीन माहौल में देशभक्ति के जयकारों एवं हवाई फायरों के साथ सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। विदित रहे कि वीर दानाराम सिहाग 24 वर्ष पहले बीएसएफ में शामिल हुए थे। वर्तमान में जम्मू में पोस्टेड थे।
जम्मू में अपने ही एक अधिकारी के मायरा होने के कारण पूरी बटालियन की ओर से मायरा करने के लिए रायसिंहनगर आए थे। वहां पर तबीयत खराब होने के कारण उन्हें पीबीएम में भर्ती करवाया गया था जहां मंगलवार दोपहर करीब एक बजे उनका देहांत हो गया। उनकी मौत को आन ड्युटी मानते हुए बीएसएफ ने पूरे सैन्य सम्मान के साथ सलामी दी गई। उनके पुत्र दिनेश, मनीष एवं सांवर मल को तिरंगा प्रदान किया गया।
Add Comment