शहर में मोहर्रम की धूम, हाफिज साहब की दरगाह पर अकीदत का इजहार
बीकानेर। मंगलवार को मोहर्रम के पर्व के अवसर पर शहर में हजरत इमाम-ए-हसन और उनके अनुयायियों की कुर्बानियों की याद में भव्य ताजिया जुलूस निकाला गया। यह जुलूस हाफिज साहब की दरगाह से शुरू हुआ, जहाँ श्रद्धालुओं ने अकीदत के साथ पर्व को मनाया।
जुलूस के दौरान, शहर के दो प्रमुख मोहल्लों में ताजियों की भव्य झांकियां पेश की गईं, जो धार्मिक और सांस्कृतिक श्रद्धा का प्रतीक थीं। साथ ही, परंपरागत अखाड़ा जुलूस में कुश्ती के करतबों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में खासतौर पर शोयब अख़्तर पठान को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
ताजिया जुलूस में शामिल मोमिनों ने मोहल्ला और हाफिज साहब की दरगाह क्षेत्र में धार्मिक अनुशासन और श्रद्धा के साथ भाग लिया, जिससे पर्व की गरिमा और भव्यता को और बढ़ावा मिला। यह आयोजन सामाजिक और धार्मिक एकता का प्रतीक बनकर उभरा।
Add Comment