DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

Narcotics: पाकिस्तानी नाव से 86 किलो ड्रग्स जब्त, 14 लोग गिरफ्तार, NCB-ATS और तटरक्षक बल की संयुक्त कार्रवाई

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

BY SAHIL PATHAN

Narcotics: पाकिस्तानी नाव से 86 किलो ड्रग्स जब्त, 14 लोग गिरफ्तार, NCB-ATS और तटरक्षक बल की संयुक्त कार्रवाई

सार

सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, इसे लेकर कुछ दिन पहले ही खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद एजेंसियों ने साथ मिलकर पूरी तैयारी के साथ ड्रग्स तस्करी को रोका

Coast Guard NCB and Gujarat ATS joint Operation Pakistani and Drugs caught near Sea Border news and updates

भारतीय कोस्ट गार्ड ने अरब सागर में चलाया अभियान

भारतीय तटरक्षक बल ने पाकिस्तानी नाव से 86 किलोग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया है। इसी के साथ जहाज पर सवार 14 लोगों को भी बल ने गिरफ्तार किया है। जब्त दवाओं की कीमत 600 करोड़ रुपये है। गुजरात आतंकवादी विरोधी दस्ते (एटीएस) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ मिलकर तटरक्षक बल ने अरब सागर में ऑपरेशन चलाया। हालांकि, तटरक्षक बल ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया कि कैसे पाकिस्तानी नाव से किस तरह नशीला पदार्थ बरामद किया गया।  

समुद्री सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, ऑपरेशन रात भर चलाया गया। ऑपरेशन के लिए तटरक्षक जहाजों और विमानों को तैनात किया गया था। एनसीबी और एटीएस अधिकारियों ने आईसीजी जहाज राजरतन के इस्तेमाल से संदिग्ध नाव की पहचान की। राजरतन जहाज का विशेषज्ञ दल पाकिस्तानी नाव पर चढ़ गया। उन्होंने यहां जांच की। इस दौरान, अधिकारियों ने करीब 86 किलोग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया। पाकिस्तानी नाव को उसके 14 सदस्यीय चालक दल के साथ पकड़ लिया गया। आगे की जांच के लिए नाव को पोरबंदर लाया जा रहा है।विज्ञापन

गोलीबारी के बाद चालक दल के सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया
गुजरात के पुलिस महानिदेशक विकास सहाय ने बताया कि जब हमारा दल मौके पर पहुंचा तो आईसीजी के एक अधिकारी को गोली चलानी पड़ी। इसके बाद नाव के चालक दल के सदस्यों ने आत्मसमर्पण कर दिया। गोलीबारी में चालक दल के मुखिया के दाहिना हाथ में गोली लग गई। उसका इलाज चल रहा है। चालक दल के सभी सदस्य पाकिस्तान के बलूचिस्तान से हैं। 

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!