GENERAL NEWS

तेरापंथ युवक परिषद नोखा के पदाधिकारियों ने जैन संस्कार विधि से ली संतों के सामने शपथ

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

तेरापंथ युवक परिषद नोखा के पदाधिकारियों ने जैन संस्कार विधि से ली संतों के सामने शपथ

नोखा

तेरापंथ युवक परिषद नोखा का शपथ ग्रहण समारोह जैन संस्कार विधि से आयोजित किया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष निर्मल चोपड़ा, मंत्री सुरेश बोथरा एवं पूरी टीम को भूतपूर्व अध्यक्ष गजेंद्र पारख ने शपथ दिलवाई।

संस्कारक इंद्रचंद बैद ने जैन मंत्रोच्चार के साथ मंगल भावना पत्रक की स्थापना करके दुपट्टा पहना कर अभिनंदन किया। सभा की ओर से लाभचंद छाजेड़, मंत्री मनोज घीया, महावीर नाहटा ने दुपट्टा पहना कर स्वागत किया।

शासन गौरव साध्वी राजीमति ने कहा कि युवा शक्ति का प्रतीक होता है। विवेक, संयम और शक्ति की आराधना करें। धर्म संघ की सेवा करें। मर्यादा अनुशासन में रहें। इस भव्य कार्यक्रम में तेरापंथ सभा, महिला मंडल, एवं युवकों की अच्छी उपस्थिति रही। शुरू में विजय जीत का संगान युवकों ने नए जोश के साथ किया। अध्यक्ष निर्मल चोपड़ा ने सब को साथ लेकर, परिषद को नई ऊंचाई देने का आह्वान किया और नवगठित टीम की घोषणा की। शपथ ग्रहण का संचालन उपासक अनुराग बैद ने किया।

तेरापंथ युवक परिषद की नई टीम के सदस्य में उपाध्यक्ष प्रथम एवं एटीडीसी सहप्रभारी महावीर मालू, उपाध्यक्ष द्वितीय पुलकित ललवानी, सहमंत्री प्रथम संदीप चौरड़िया, सहमंत्री द्वितीय अभिषेक भूरा, कोषाध्यक्ष पीयूष रांका, संगठन मंत्री सौरभ मरोठी, भजन मंडली व किशोर मंडल प्रभारी ऋतिक बुच्चा, एटीडीसी प्रभारी रूपचंद बैद, नेत्रदान प्रभारी हुलास कोचर और भिक्षु वाटिका प्रभारी आनंद भूरा को शपथ दिलाई गई।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!