BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा:स्पाइसजेट की दुबई जाने वाली फ्लाइट आखिरी वक्त पर हुई कैंसिल, 163 लोग हुए परेशान

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा:स्पाइसजेट की दुबई जाने वाली फ्लाइट आखिरी वक्त पर हुई कैंसिल, 163 लोग हुए परेशान

जयपुर

एयरपोर्ट स्टाफ से बातचीत कर अपना पक्ष रखते यात्री। - Dainik Bhaskar

एयरपोर्ट स्टाफ से बातचीत कर अपना पक्ष रखते यात्री।

जयपुर से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट बुधवार सुबह आखिरी वक्त पर रद्द हो गई। इसके बाद जयपुर एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में नाराज यात्रियों ने विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान यात्रियों ने स्पाइसजेट प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। वहीं, स्पाइसजेट प्रशासन ने टेक्निकल कारण का हवाला देकर आखिरी वक्त पर फ्लाइट रद्द होने की बात कही।

दुबई जाने वाले राजूराम जाट ने बताया- 163 यात्रियों को आज सुबह 9:20 बजे स्पाइसजेट एयरलाइन से दुबई के लिए उड़ान भरनी थी। हम सब अपने निर्धारित वक्त पर एयरपोर्ट पहुंच भी गए। आखिरी वक्त पर हमें बिना बताए फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया। स्पाइसजेट प्रशासन सही जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद हमने टर्मिनल मैनेजर से भी बात करने की कोशिश की। उनका कोई जवाब नहीं आया।

नौकरी जॉइन करने दुबई पहुंचना था

हम सब लोग दूर-दराज से आज दुबई फ्लाइट के लिए ही जयपुर पहुंचे थे। मुझे खुद आज दुबई पहुंचना बेहद जरूरी था। क्योंकि मैं वहां नौकरी जॉइन करने वाला था। मैं टैक्सी किराए पर लेकर आज जयपुर पहुंचा था। यहां आने पर अब फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी मिली है। इससे मुझे बड़ा नुकसान हो गया है।

राजूराम ने कहा- एयरपोर्ट प्रशासन को अगर फ्लाइट कैंसिल करनी थी तो हमें इसकी समय रहते जानकारी देनी चाहिए थी। उन्होंने ऐसा नहीं किया। न ही हम लोगों को एयरपोर्ट पर किसी तरह की सुविधा दी गई। इसकी वजह से आज दूर दराज से आए यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है।

जयपुर एयरपोर्ट पर विरोध करते दुबई जाने वाले यात्री।

जयपुर एयरपोर्ट पर विरोध करते दुबई जाने वाले यात्री।

दुबई जाने वाले यात्री अमित ने बताया- स्पाइसजेट प्रशासन ने आज बड़ी लापरवाही की है। मुझे बेहद जरूरी काम से आज दुबई जाना था। बिना बताए आखिरी वक्त पर मेरी फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है। ऐसे में अब मेरे पास दुबई जाने के लिए कोई और व्यवस्था तक नहीं है। इससे मेरा जरूरी काम पूरा नहीं हो पाएगा। ऐसे में सरकार को इस तरह की लापरवाही करने वाली एयरलाइन कंपनियों के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि वह भविष्य में आम जनता के साथ इस तरह का भद्दा मजाक नहीं करें।

वहीं, यात्रियों के विरोध के बाद स्पाइसजेट एयरलाइंस ने टेक्निकल कारण बताकर फ्लाइट रद्द होने की बात कही। जब हमारी टीम ने उनसे इस पूरे मामले पर उनका पक्ष जानने की कोशिश की। उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!