पुलिस ने पकड़ी पनीर से भरी पिकअप:सिकराय से जयपुर ले जा रही थे, नकली होने का अंदेशा; टीम ने लिए सैंपल

दौसा में पुलिस ने पनीर से भरी पिकअप पकड़ी है।
प्रदेश में इन दिनों मिलावटी खाद्य पदार्थों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को दौसा जिले में भी सिकराय से जयपुर की तरफ पनीर लेकर जा रही एक पिकअप को पुलिस ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर रोका।
जहां पुलिस को पिकअप में भरा पनीर मिलावटी के संदेह पर स्वास्थ्य महकमे के खाद्य निरीक्षक को मौके पर बुलाकर पनीर के नमूने लिए। जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाए गए हैं। पिकअप में करीब 400 किलो पनीर बताया जा रहा है। फिलहाल पनीर से भरी पिकअप पुलिस की कस्टडी में है।
लोगों को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिले इससे लेकर विभाग द्वारा लगातार प्रदेश भर में मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार नमूने लिए जा रहे हैं। नमूने फेल होने पर उनके खिलाफ एडीएम कोर्ट में वाद भी दायर किया जा रहे हैं। पिछले दिनों दौसा में मिलावट खोरी के मामलों में एडीएम कोर्ट द्वारा 14 फर्मों के खिलाफ 41 लाख रुपए का जुर्माना भी किया गया था।
Add Comment