NATIONAL NEWS

ट्रकों से डीजल चुराने वाला युवक गिरफ्तार:ढाबों के बाहर खड़े ट्रकों से निकालता था, 150 लीटर डीजल जब्त

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

ट्रकों से डीजल चुराने वाला युवक गिरफ्तार:ढाबों के बाहर खड़े ट्रकों से निकालता था, 150 लीटर डीजल जब्त

टोंक

ट्रकों से डीजल चुराने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। - Dainik Bhaskar

ट्रकों से डीजल चुराने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

निवाई थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे किनारे के ढाबों के बाहर खड़े रहने वाले ट्रकों से डीजल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से करीब 150 लीटर डीजल व डीजल चोरी करने के उपकरण, चोरी में काम में ली गई कार और चुराई गई बाइक भी जब्त की है। अब पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। इससे और भी चोरी की वारदात खुलने की संभावना है।

निवाई के थानाधिकारी हरिराम वर्मा ने बताया कि शहर के पास से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर खड़े वाहनों का डीजल चोरी करने वाली गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। ट्रक चालक हरिनारायण पुत्र लादू गुर्जर निवासी रुणीजा थाना दबलाना जिला बूंदी ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि 12 मई को हरियाणा से गेहूं भरकर लेकर आया था। शाम होने पर तुलाई नहीं होने के कारण बाईपास पर एक रेस्टोरेंट के बाहर गाड़ी को खड़ा कर सो गया था। सुबह उठने पर देखा तो गाड़ी से करीब 200 लीटर डीजल चोरी हो गया।

इसी प्रकार वहीं खड़े एक अन्य ट्रक से भी करीब 300 लीटर डीजल चोरी हो गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात जने के खिलाफ डीजल चोरी का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास से सीसीटीवी फुटेज देखे। जांच के दौरान पुलिस ने डीजल चोरी करने वाली गैंग के सदस्य कमलेश (28) पुत्र छीतरमल माली निवासी टोडी हरमाड़ा जिला जयपुर हाल निवासी वनस्थली मोड निवाई को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 150 लीटर डीजल व डीजल चोरी करने के उपकरण जब्त किए हैं। आरोपी के कब्जे से चोरी की घटना में प्रयुक्त एक कार व चौमू जिला जयपुर से चोरी हुई एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है। आरोपी से अन्य वारदातों के खुलासा होने की संभावना है।

वाहनों से ऐसे चुराते थे डीजल

आरोपी रात के समय ढाबों पर ट्रकों को सूना खडा देखकर डीजल टैंक में पाइप के माध्यम से कीप लगाकर जरीकेन में डीजल निकालकर चुराते थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!