प्रियंका बैद बनी रोटरी क्लब बीकानेर आध्य की अध्यक्ष,सचिव होगी तनु महता और कोषाध्यक्ष सुषमा मोहता
बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर आध्य के आगामी सत्र के लिए प्रियंका बैद को अध्यक्ष बनाया गया है। सचिव होगी तनु महता और कोषाध्यक्ष सुषमा मोहता को बनाया गया।चॉर्टर प्रेसिडेंट सीमा गट्टानी ने प्रियंका बैद को बधाई देते हुए उनके सफल कार्यकाल में होने वाले प्रोग्राम में पूरा सहयोग देने की बात कही।
Add Comment