BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

अंबानी परिवार की बहू बनकर एंटीलिया पहुंचीं राधिका:स्वागत में बरसाए गए फूल, बारात में सलमान नाचे; आज रिसेप्शन में PM पहुंच सकते हैं

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अंबानी परिवार की बहू बनकर एंटीलिया पहुंचीं राधिका:स्वागत में बरसाए गए फूल, बारात में सलमान नाचे; आज रिसेप्शन में PM पहुंच सकते हैं

शादी के बाद अनंत-राधिका पहली बार एंटीलिया पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। - Dainik Bhaskar

शादी के बाद अनंत-राधिका पहली बार एंटीलिया पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ।

एशिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत, राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंध गए। शुक्रवार रात जियो वर्ल्ड सेंटर में वरमाला के बाद लग्न, सात फेरे और सिंदूर दान की रस्म की गई।

शुक्रवार शाम 4:30 बजे बारात एंटीलिया से रवाना होकर जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंची थी। शादी के वेन्यू पर पहुंचने के बाद प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान, सलमान खान, रजनीकांत, रेसलर जॉन सीना, रणवीर सिंह, संजय दत्त, जान्हवी कपूर और अर्जुन कपूर समेत कई सेलेब्स ने खूब डांस किया। साथ ही सेरेमनी में श्रेया घोषाल, सोनू निगम समेत कई आर्टिस्ट ने म्यूजिकल परफॉर्मेंस दी।

पूर्व ब्रिटिश PM टोनी ब्लेयर, यूपी के पूर्व CM अखिलेश यादव, पूर्व CM बिहार लालू प्रसाद यादव और बंगाल CM ममता बनर्जी समेत देश-विदेश के 2 हजार से ज्यादा सेलिब्रिटीज और नेताओं ने शादी में शिरकत की थी।

सजावट की थीम ‘एन ओड टु वाराणसी’ रखी गई है, जो काशी की परंपरा, संस्कृति, कला-शिल्प को समर्पित है।

तीन दिनी कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को ‘शुभ आशीर्वाद’ कार्यक्रम में खास मेहमानों का डिनर होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं।

जियो वर्ल्ड सेंटर में शादी के बाद राधिका अनंत के साथ पहली बार एंटीलिया पहुंचीं जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। अनंत-राधिका पर फूल बरसाए गए और श्लोका अंबानी ने दोनों का तिलक लगाकर घर में स्वागत किया।

राधिका पहली बार अंबानी परिवार की बहू बनकर एंटीलिया पहुंचीं। स्वागत में फूल बरसाए गए।

राधिका पहली बार अंबानी परिवार की बहू बनकर एंटीलिया पहुंचीं। स्वागत में फूल बरसाए गए।

श्लोका अंबानी ने अनंत-राधिका का तिलक लगाकर स्वागत किया।

श्लोका अंबानी ने अनंत-राधिका का तिलक लगाकर स्वागत किया।

जेठानी श्लोका ने राधिका को गले लगा लिया। भाई आकाश भी अनंत के गले लग गए।

जेठानी श्लोका ने राधिका को गले लगा लिया। भाई आकाश भी अनंत के गले लग गए।

अनंत-राधिका के स्वागत के लिए एंटीलिया को सजाया गया है।

अनंत-राधिका के स्वागत के लिए एंटीलिया को सजाया गया है।

वरमाला से पहले दोस्तों ने अनंत और राधिका को ऊपर उठा लिया।

वरमाला से पहले दोस्तों ने अनंत और राधिका को ऊपर उठा लिया।

राधिका मर्चेंट को वरमाला पहनाते हुए अनंत अंबानी।

राधिका मर्चेंट को वरमाला पहनाते हुए अनंत अंबानी।

वरमाला के बाद अनंत-राधिका खुशी से झूमते नजर आए।

वरमाला के बाद अनंत-राधिका खुशी से झूमते नजर आए।

वरमाला के बाद अनंत-राधिका।

वरमाला के बाद अनंत-राधिका।

राधिका ऑटोमैटिक पीकॉक थीम के कैरियर 'मयूरवाहन' में बैठकर स्टेज तक पहुंचीं।

राधिका ऑटोमैटिक पीकॉक थीम के कैरियर ‘मयूरवाहन’ में बैठकर स्टेज तक पहुंचीं।

फूलों की चादर के नीचे दुल्हन राधिका की ब्राइडल एंट्री हुई।

फूलों की चादर के नीचे दुल्हन राधिका की ब्राइडल एंट्री हुई।

वरमाला से पहले एक-दूसरे को निहारते नजर आए कपल।

वरमाला से पहले एक-दूसरे को निहारते नजर आए कपल।

शादी की रस्मों के दौरान अनंत के पिता मुकेश अंबानी और राधिका की मां शैला भी नजर आ रही हैं।

शादी की रस्मों के दौरान अनंत के पिता मुकेश अंबानी और राधिका की मां शैला भी नजर आ रही हैं।

राधिका की इस ड्रेस को फैशन डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया है। लंहगे का पल्लू 5 मीटर का है, जबकि इसका ट्रेल 80 इंच का है। आइवरी जरदोजी कट-वर्क वाले इस लहंगे में लाल रेशम का टच है।

राधिका की इस ड्रेस को फैशन डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया है। लंहगे का पल्लू 5 मीटर का है, जबकि इसका ट्रेल 80 इंच का है। आइवरी जरदोजी कट-वर्क वाले इस लहंगे में लाल रेशम का टच है।

विदाई में राधिका ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ रेड और गोल्डन बनारसी ब्रोकेड लहंगा पहना जिसकी कढ़ाई असली सोने के धागे से की गई है।

विदाई में राधिका ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ रेड और गोल्डन बनारसी ब्रोकेड लहंगा पहना जिसकी कढ़ाई असली सोने के धागे से की गई है।

अनंत को अंबानी परिवार के सदस्यों ने पारंपरिक साफा बांधा।

अनंत को अंबानी परिवार के सदस्यों ने पारंपरिक साफा बांधा।

शादी की रस्में शुरू होने से पहले पूरे अंबानी परिवार ने साथ में फोटोशूट कराया।

शादी की रस्में शुरू होने से पहले पूरे अंबानी परिवार ने साथ में फोटोशूट कराया।

शादी के दौरान शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

शादी के दौरान शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

शाहरुख सुपरस्टार रजनीकांत और उनकी पत्नी लता से भी मिले।

शाहरुख सुपरस्टार रजनीकांत और उनकी पत्नी लता से भी मिले।

शादी से पहले बारातियों ने जमकर डांस किया। देखिए तस्वीरें…

अपने छोटे बेटे की शादी में मां नीता ने बारातियों के साथ डांस भी किया।

अपने छोटे बेटे की शादी में मां नीता ने बारातियों के साथ डांस भी किया।

बाबा रामदेव ने अनंत अंबानी के साथ डांस किया।

बाबा रामदेव ने अनंत अंबानी के साथ डांस किया।

रेसलर जॉन सीना भी बारात में डांस करते दिखे।

रेसलर जॉन सीना भी बारात में डांस करते दिखे।

ईशा अंबानी के साथ डांस करती दिखीं प्रियंका।

ईशा अंबानी के साथ डांस करती दिखीं प्रियंका।

दूल्हे अनंत के साथ सलमान खान थिरकते दिखे।

दूल्हे अनंत के साथ सलमान खान थिरकते दिखे।

शाहरुख-सलमान ने फिल्म 'करण-अर्जुन' के गाने पर डांस किया।

शाहरुख-सलमान ने फिल्म ‘करण-अर्जुन’ के गाने पर डांस किया।

हनी सिंह के गाने पर डांस करते रणवीर सिंह।

हनी सिंह के गाने पर डांस करते रणवीर सिंह।

देश-विदेश के राजनेताओं ने भी शादी में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई…

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर वाइफ चेरी ब्लेयर के साथ शादी में शरीक हुए।

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर वाइफ चेरी ब्लेयर के साथ शादी में शरीक हुए।

UP के पूर्व CM अखिलेश यादव शादी में शामिल हुए।

UP के पूर्व CM अखिलेश यादव शादी में शामिल हुए।

महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार भी शादी में पहुंचे।

महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार भी शादी में पहुंचे।

फिल्मी दुनिया की इन नामचीन हस्तियों ने शिरकत की…

शाहरुख खान ने पत्नी गौरी के साथ शादी में शिरकत की। इस दौरान शाहरुख को लाइट ग्रीन पठानी सूट में देखा गया।

शाहरुख खान ने पत्नी गौरी के साथ शादी में शिरकत की। इस दौरान शाहरुख को लाइट ग्रीन पठानी सूट में देखा गया।

अनंत-राधिका की शादी में पूरी बच्चन फैमिली ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। बाएं से नव्या नवेली, जया बच्चन, अमिताभ बच्चन, श्वेता बच्चन नंदा, उनके पति निखिल नंदा, उनका बेटा अगस्त्य नंदा

अनंत-राधिका की शादी में पूरी बच्चन फैमिली ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। बाएं से नव्या नवेली, जया बच्चन, अमिताभ बच्चन, श्वेता बच्चन नंदा, उनके पति निखिल नंदा, उनका बेटा अगस्त्य नंदा

ऐश्वर्या राय रेड फ्लोर लेंथ सूट पहने शादी में शामिल हुईं। उन्होंने बेटी आराध्या के साथ मीडिया को पोज दिया।

ऐश्वर्या राय रेड फ्लोर लेंथ सूट पहने शादी में शामिल हुईं। उन्होंने बेटी आराध्या के साथ मीडिया को पोज दिया।

एक्ट्रेस रेखा ने भी शादी में शिरकत की।

एक्ट्रेस रेखा ने भी शादी में शिरकत की।

अनिल कपूर शादी में शामिल हुए।

अनिल कपूर शादी में शामिल हुए।

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत पारंपरिक वेष्टी पहने दिखे।

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत पारंपरिक वेष्टी पहने दिखे।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने भी शादी में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। जहां रणबीर पठानी सूट में दिखे, वहीं आलिया पिंक साड़ी में दिखीं।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने भी शादी में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। जहां रणबीर पठानी सूट में दिखे, वहीं आलिया पिंक साड़ी में दिखीं।

विक्की कौशल और कटरीना कैफ भी शादी में पहुंचे। विक्की को ऑफ व्हाइट शेरवानी और कटरीना को रेड साड़ी में देखा गया।

विक्की कौशल और कटरीना कैफ भी शादी में पहुंचे। विक्की को ऑफ व्हाइट शेरवानी और कटरीना को रेड साड़ी में देखा गया।

क्रिकेट जगत के सितारे शादी में शामिल हुए…

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम.एस. धोनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ पहुंचे।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम.एस. धोनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ पहुंचे।

टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर पत्नी नताशा जैन के साथ शादी में शामिल हुए।

टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर पत्नी नताशा जैन के साथ शादी में शामिल हुए।

टी-20 वर्ल्ड चैंपियन हार्दिक पंड्या, भाई क्रुणाल और साथी क्रिकेटर ईशान किशन के साथ पहुंचे।

टी-20 वर्ल्ड चैंपियन हार्दिक पंड्या, भाई क्रुणाल और साथी क्रिकेटर ईशान किशन के साथ पहुंचे।

13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह होगा
12 जुलाई को अनंत-राधिका की शादी के बाद 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह व मंगल उत्सव 14 जुलाई को होगा। 15 जुलाई को भी एक रिसेप्शन होगा। इसके लिए अंबानी ​परिवार ने भव्य तैयारियां की हैं।

खास मेहमानों को मुंबई ले जाने के लिए तीन फाल्कन-2000 जेट किराए पर लिए गए हैं। इनके अलावा पूरे समारोह में 100 से अधिक प्राइवेट जेट इस्तेमाल किए जाएंगे।

एयर चार्टर कंपनी क्लब वन एयर के CEO राजन मेहरा ने बताया, ‘मेहमान हर जगह से आ रहे हैं और हर विमान देशभर में कई राउंड लगाएगा।’

अंबानी परिवार ने ITC, द ललित और ताज जैसे आसपास के होटलों को बुक कर लिया है। इस वजह से रूम महंगे हो गए हैं। BKC के दो लग्जरी होटलों में तो कमरों की कीमत 1 लाख तक पहुंच गई है।

मुंबई की वेबसाइट के अनुसार, ट्राइडेंट और ओबेरॉय होटल में 14 जुलाई तक रूम उपलब्ध नहीं हैं। हाई-प्रोफाइल इवेंट के लिए, 12 से 15 जुलाई तक आयोजन स्थल के पास की सड़कें विशेष रूप से ‘इवेंट व्हीकल’ के लिए आरक्षित रहेंगी। क्षेत्र की कई कंपनियों ने कर्मचारियों को 15 जुलाई तक वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!