DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

नोएडा के होटल से RAW का फर्जी अधिकारी गिरफ्तार… लोगों को धमकाकर ऐंठता था रुपये

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

नोएडा के होटल से RAW का फर्जी अधिकारी गिरफ्तार… लोगों को धमकाकर ऐंठता था रुपये

एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के एक होटल में इंद्रनील रॉय नाम का शख्स अपनी पत्नी और बेटी के साथ ठहरा हुआ था. आधार कार्ड में एड्रेस पश्चिम बंगाल का लिखा हुआ था. होटल मैनेजर ने जब पैसे मांगे तो उसने खुद को सीनियर पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा कि वह रॉ में कार्यरत है. शक होने पर होटल मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी.

नोएडा के थाना-49 पुलिस ने एक फर्जी रॉ (RAW) के एजेंट को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के पास से एक आधार कार्ड और एक फर्जी रॉ पहचान पत्र बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी अलग-अलग जगहों पर खुद को रॉ एजेंट बताकर लोगों को धमकाता और पैसे ऐंठता था. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले इंद्रनील रॉय नाम का एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ थाना सेक्टर-49 क्षेत्र में स्थित एक होटल में रुका था. होटल मैनेजर ने जब उससे होटल का बिल चुकाने को कहा तो वह व्यक्ति उस पर भड़क गया. फिर वह खुद को भारत की अंतरराष्ट्रीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का अधिकारी बताने लगा.

मौके पर पहुंचकर पुलिल ने की पूछताछ 

इसके बाद मैनेजर ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर पूछताछ की, तो पुलिस को उस व्यक्ति पर शक हुआ. इसके बाद जब पुलिस ने उससे गहनता से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी अलग-अलग जगहों पर दबाव बनाने के लिए खुद को खुफिया एजेंसी रॉ से जुड़ा बताता था, जिसका उसे फायदा मिलता था. पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. 

मामले में एडिशनल डीसीपी ने कही ये बात

एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के एक होटल में इंद्रनील रॉय नाम का शख्स अपनी पत्नी और बेटी के साथ ठहरा हुआ था. आधार कार्ड में एड्रेस पश्चिम बंगाल का लिखा हुआ था. होटल मैनेजर ने जब पैसे मांगे तो उसने खुद को सीनियर पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा कि वह रॉ में कार्यरत है. शक होने पर होटल मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी. 

मामला दर्ज कर की जा रही है अन्य कार्रवाई

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की. इस दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी खुद को रॉ एजेंट बताता था. आरोपी के पास से आधार कार्ड, पासपोर्ट और फर्जी रॉ पहचान पत्र बरामद हुआ है, जिसे दिखाकर वह लोगों पर दबाव बनाता था. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अन्य कार्रवाई की जा रही है.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!