SC ने कहा-NTA पेपर लीक वाले सेंटर्स की जानकारी दे:जिन स्टूडेंट्स को फायदा हुआ, उनके बारे में भी 10 जुलाई तक बताए; 11 को सुनवाई
मेडिकल एंट्रेस परीक्षा NEET-2024 विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार, 8 जुलाई को 2 घंटे 20 मिनट तक सुनवाई हुई। अदालत ने NTA को गड़बड़ी से फायदा उठाने वाले कैंडिडेट्स की जानकारी देने और CBI को जांच का अब तक का अपडेट देने को कहा है।
वहीं, केंद्र सरकार से NTA में सुधार के लिए बनी एक्सपर्ट कमेटी की जानकारी मांगी है। इसके अलावा री-एग्जाम की मांग करने वाले याचिकाकर्ताओं से अधिकतम 10 पेज की कंसोलिडेटड रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने कहा कि सभी बुधवार शाम 5 बजे तक अपने जवाब सौंपें। मामले की अगली सुनवाई अब 11 जुलाई को होगी।
सुप्रीम कोर्ट NTA, CBI, केंद्र सरकार और याचिकाकर्ताओं से क्या कहा
1. NTA से फुल डिस्क्लोजर रिपोर्ट मांगी। कहा
- नेचर ऑफ लीक
- वे स्थान जहां लीक हुआ और
- लीक की घटना और परीक्षा के बीच का समय अंतराल बताएं।
एक डिस्क्लोजर देना चाहिए कि लाभार्थियों की और सेंटर्स या शहरों की पहचान के लिए अब तक क्या कदम उठाए गए, उसका प्रोसेस क्या अपनाई। इसके अलावा, अब तक क्या कार्रवाई की। अब तक लाभार्थी के रूप में पहचाने गए छात्रों की संख्या कितनी है।
2. CBI जांच रिपोर्ट सौंपे
सुप्रीम कोर्ट ने CBI को निर्देश दिया कि एजेंसी NEET UG पेपर लीक मामले में अब तक हुई जांच की एक रिपोर्ट कोर्ट के सामने पेश करे।
3. रि-एग्जाम की अपील करने वाले याचिकार्ताओं से कहा
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘हम आपको एक दिन का समय देंगे। हम चाहते हैं कि सभी याचिकाकर्ताओं के वकील, जो रीटेस्ट की मांग कर रहे हैं, बुधवार को हमें एक कंसोलिडेटेड सेट दें, जो 10 पेज से अधिक नहीं हो।’
38 याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई कर रहा है सुप्रीम कोर्ट
कोर्ट 38 याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई कर रहा है। इनमें से 34 याचिकाएं स्टूडेंट्स, टीचर्स और कोचिंग इंस्टीट्यूट्स ने, जबकि 4 याचिकाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने लगाई हैं।
5 मई को हुई थी NEET, 24 लाख छात्र बैठे थे
इस साल 5 मई को NEET परीक्षा हुई थी। 571 शहरों के 4,750 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 24 लाख अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए थे, लेकिन यह परीक्षा पहले ही विवादों में आ गई थी।
पेपर लीक और 1563 स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क देने के बाद कई छात्रों ने धांधली और गड़बड़ी का आरोप लगाया था। इसे लेकर कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए। विपक्षी दलों ने संसद में यह मुद्दा उठाया।
सरकार ने सफाई दी। इस बीच राज्यों के हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा छात्रों ने खटखटाया।
सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई को सिलसिलेवार पढ़ने के लिए नीचे के ब्लॉग से गुजर जाइए…
अपडेट्स
04:25 PM8 जुलाई 2024
री-एग्जाम के लिए गुरुवार तक दर्ज हो सब्मिशन
CJI ने कहा, ‘री-एग्जाम की मांग कर रहे सभी याचिकाकर्ताओं के वकील गुरुवार तक एक कॉमन सेट कोर्ट में सब्मिट करें। ये 10 पेज से बड़ा नहीं होना चाहिए।’
04:18 PM8 जुलाई 2024
कोर्ट ने NTA से मांगा फुल डिस्क्लोजर
CJI: हम NTA को फुल डिस्क्लोजर के लिए निर्देश देना चाहते हैं। इसे मोटे तौर पर तीन पहलुओं में बांटा जा सकता है:
- नेचर ऑफ लीक
- वे स्थान जहां लीक हुआ और
- लीक की घटना और परीक्षा के आयोजन के बीच का समय अंतराल
इसके अलावा, NTA को डिस्क्लोजर देना चाहिए कि लाभार्थियों की पहचान के लिए अब तक क्या कदम उठाए गए?
- NTA के जरिए लीक हुए सेंटर्स या शहरों की पहचान करने के लिए उठाए गए कदम
- पहचान के लिए अपनाए गए तौर-तरीके
- अब तक लाभार्थी के रूप में पहचाने गए छात्रों की संख्या
04:13 PM8 जुलाई 2024
सुप्रीम कोर्ट ने CBI और NTA से रिपोर्ट मांगी
सुप्रीम कोर्ट ने CBI को निर्देश दिया कि एजेंसी NEET UG पेपर लीक मामले में अब तक हुई जांच की एक रिपोर्ट कोर्ट के सामने पेश करे।
वहीं, NTA से कहा- कोर्ट NEET एग्जाम की ट्रांसपेरेंसी सुनिश्चित करने को लेकर चिंतित है, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। सरकार को इस पर एक्सपर्ट की मल्टी डिसिप्लिनरी टीम बनाने का विचार करना जरूरी है। अगर एक कमेटी बनाई जा चुकी है, तो उसकी पूरी डिटेल अदालत को दी जाए। इसके बाद कोर्ट ये तय करेगा कि कमेटी को काम करने की इजाजत दी जाए, या इसके गठन में बदलाव किया जाए।
04:12 PM8 जुलाई 2024
केंद्र की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता पक्ष रख रहे
अब तक कि सुनवाई में रीएग्जाम की मांग करने वाली याचिका के वकील नरेंद्र हुड्डा दलील दे रहे हैं। केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता अपना पक्ष रख रहे हैं। NTA के वकील सीनियर एडवोकेट नरेश कौशिक हैं।
04:11 PM8 जुलाई 2024
सुप्रीम कोर्ट ने NTA से फुल डिस्क्लोजर देने को कहा
CJI: हम NTA को फुल डिस्क्लोजर के लिए निर्देश देना चाहते हैं। इसे मोटे तौर पर तीन पहलुओं में बाटां जा सकता है: (1) नेचर ऑफ लीक (2) वे स्थान जहां लीक हुआ और (3) लीक की घटना और परीक्षा के आयोजन के बीच का समय अंतराल।
04:00 PM8 जुलाई 2024
CJI ने कहा- क्या गड़बड़ी से पूरी परीक्षा प्रभावित हुई, ये जांच करना जरूरी
CJI: परीक्षा लगभग 23 लाख छात्रों के लिए आयोजित की गई थी। इस बात की जांच करना अब भी जरूरी है कि क्या कथित गड़बड़ी
सिस्टमेटिक तरीके से हुई। क्या गड़बड़ी ने पूरी परीक्षा की शुचिता को प्रभावित किया है। क्या धोखाधड़ी करने वालों को बेदाग छात्रों से अलग करना संभव है।
03:45 PM8 जुलाई 2024
CJI ने 10 पेज की कंसोलिडेटेड शिकायत मांगी
CJI: हम आपको एक दिन का समय देंगे। हम चाहते हैं कि सभी याचिकाकर्ताओं के वकील, जो रीटेस्ट की मांग कर रहे हैं, बुधवार को हमें एक कंसोलिडेटेड सेट दें, जो 10 पेज से अधिक नहीं हो।
03:23 PM8 जुलाई 2024
CJI ने कहा- ये साफ है कि पेपर लीक हुआ है
CJI: ये साफ है कि पेपर लीक हुआ है। सवाल ये है कि इसका दायरा कितना बड़ा है। ये समझना जरूरी है कि पेपर लीक कितना व्यापक है? सिर्फ दो लोगों की चीटिंग की वजह से पूरा एग्जाम कैंसिल नहीं किया जा सकता।
हम ये जानना चाहते हैं कि NTA और सरकार ने अब तक पेपर लीक के आरोपियों को पहचानने के लिए क्या कदम उठाए हैं।
03:19 PM8 जुलाई 2024
CJI ने कहा- लीक कैसे हुआ, ये महत्वपूर्ण
CJI: अगर छात्रों को परीक्षा की सुबह याद करने के लिए कहा जाता, तो लीक इतना व्यापक नहीं होता। अगर हम उन उम्मीदवारों की पहचान नहीं कर पाते हैं जो दोषी हैं, तो दोबारा परीक्षा का आदेश देना होगा।
ये भी ध्यान देने की बात है कि लीक कैसे हुआ। अगर पेपर सोशल मीडिया से लीक हुआ तो लीक व्यापक हो सकता है। अगर लीक टेलीग्राम, व्हाट्सएप जैसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से हुआ, तो ये जंगल की आग की तरह फैला हो सकता है। दूसरी ओर, अगर लीक 5 तारीख की सुबह हुआ है, तो इसके फैलने का समय सीमित रहा है।
03:12 PM8 जुलाई 2024
CJI ने पूछा- प्रिंटिंग प्रेस तक कैसे जाते हैं पेपर
CJI: पेपर की सुरक्षा के क्या इंतजाम थे? NTA ने शहरों के बैंकों को पेपर कब भेजे? हम जानना चाहते हैं कि प्रिंटिंग प्रेस कौन सी है और ट्रांसपोर्ट की क्या व्यवस्था थी? पेपर किसी एक ने तैयार किया है या किसी और ने?
NTA: सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स का ग्रुप पेपर तैयार करता है।
CJI: हम सटीक तारीख जानना चाहते हैं कि पेपर कब बनाए गए और कब NTA को भेजे गए। वो प्रिंटिंग प्रेस कौन सी है जिसने पेपर छापे। इसे प्रिंटिंग प्रेस तक भेजने के लिए क्या व्यवस्था की गई थी। हमें प्रिंटिंग प्रेस का पता मत बताएं, नहीं तो अगले साल एक और पेपर लीक होगा। हमें बताएं कि इसे प्रिंटिंग प्रेस में कैसे भेजा गया और फिर एनटीए को वापस कैसे मिला।
03:06 PM8 जुलाई 2024
बेंच ने NTA से सवाल किए
CJI: पेपर बैंकों में कब दाखिल किया गया था?
NTA: परीक्षा से 5-6 दिन पहले।
CJI: कृपया सटीक बताएं और इसे कब निकाला गया था?
NTA: इसे 5 मई को सुबह 11 बजे निकाला गया।
CJI: कहां हुई परीक्षा..कितने सेंटर पर?
NTA: भारत में 4750 केंद्र, विदेश में 15 केंद्र। 24 लाख छात्रों ने परीक्षा दी। 72,000 ने परीक्षा नहीं दी।
CJI: पेपर विदेश कैसे भेजे गए।
NTA: दूतावासों को
CJI: कैसे.. डिप्लोमैटिक बैग से, कूरियर से?
NTA: हम पता लगाएंगे।
03:01 PM8 जुलाई 2024
एडवोकेट हुड्डा ने कहा- बिहार पुलिस के पास पेपर लीक के सुबूत
एडवोकेट हुड्डा: बिहार पुलिस, जिसने पहली FIR दर्ज की, उसने पाया कि पेपर लीक हुआ था। उन्होंने पाया कि पेपर के ट्रांसपोर्ट के लिए निर्धारित मानक SoP का पूरी तरह से पालन नहीं किया गया था। उन्होंने पाया कि पेपर मोबाइल फोन पर शेयर किया गया था।
02:56 PM8 जुलाई 2024
एडवोकेट हुड्डा ने कहा- NTA ने गड़बड़ी मानी है
एडवोकेट हुड्डा: एक पैराग्राफ में NTA ने कहा है कि ऐसा लगता है कि गड़बड़ी बहुत छोटे स्तर पर हुई है। NTA दोनों बातें कह रहा है। एक तरफ उसका कहना है कि कोई बड़ी गड़बड़ी नहीं हुई है, दूसरी तरफ मामले की जांच CBI कर रही है। पटना, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और झारखंड में 6 FIR दर्ज हैं।
02:52 PM8 जुलाई 2024
CJI ने पूछा- किस आधार पर रीएग्जाम की मांग कर रहे हैं?
CJI ने याचिकाकर्ता के वकील से पूछा: आप किस आधार पर रीएग्जाम की मांग कर रहे हैं?
एडवोकेट हुड्डा: अगर सिस्टम के लेवल पर ही गड़बड़ी हुई है। अगर परीक्षा की इंटेग्रिटी भंग हुई है। अगर गलत तरीकों से रैंक लाने वालों की पहचान नहीं हो पा रही है। ऐसे में इस कोर्ट का कहना था कि हम ऐसे एक भी कैंडिडेट को आगे नहीं बढ़ने देंगे जिसने गलत तरीकों का इस्तेमाल किया है।
02:45 PM8 जुलाई 2024
67 टॉपर्स पर भी उठे सवाल
एडवोकेट हुड्डा: मैंने एक टेबल दी है। 2021 में केवल तीन उम्मीदवारों को पूरे 720 अंक मिले थे। 2020 में केवल एक उम्मीदवार था। इस बार इतिहास में 67 छात्रों को पूरे नंबर मिले।
CJI: 67 में से कितनों को ग्रेस मार्क्स मिले?
एडवोकेट हुड्डा: किसी को नहीं।
CJI: क्या ये कहना सही है कि 1563 छात्र उन सेंटर्स से थे जहां प्रश्नपत्रों का गलत सेट बांट दिया गया था?
02:40 PM8 जुलाई 2024
याचिकाकर्ता ने पेपर लीक के आरोप लगाए
एडवोकेट हुड्डा ने कहा, ‘बिहार पुलिस की जांच में पेपर लीक गैंग के शामिल होने के सुबूत मिले हैं। 67 कैंडिडेट्स ने 720 में से 720 नंबर स्कोर किए, जिसमें से 6 एक ही एग्जाम सेंटर से थे। ये संभव नहीं है।’
02:33 PM8 जुलाई 2024
याचिकाकर्ता के वकील ने कहा- पूरा पेपर कैंसिल हो
सीनियर एडवोकेट नरेंद्र हुड्डा ने कहा- हम चाहते हैं पूरी परीक्षा कैंसिल हो। एग्जाम के ऑनलाइन एप्लीकेशन 9 फरवरी से शुरू हुए और रिजल्ट 14 जून को जारी होने थे। मगर रिजल्ट प्रीपोन करके 4 जून को ही रिलीज कर दिए। कुछ लोगों ने 5 मई को हुई परीक्षा से पहले ही टेलीग्राम पर पेपर लीक कर दिए थे। इस तरह ये पूरा स्कैम हुआ।
02:28 PM8 जुलाई 2024
शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास पर सुरक्षा बढ़ी
सुप्रीम कोर्ट में NEET मामले पर सुनवाई शुरू हो चुकी है और बहस शुरू होने वाली है। इसी बीच केन्द्र सरकार ने शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी है।
02:19 PM8 जुलाई 2024
NEET से पहले बेल केस पर सुनवाई
लंच के बाद बेंच पहले एक बेल के मामले की सुनवाई कर रही है। NEET से जुड़ी शिकायतों पर इसके बाद सुनवाई शुरू होगी।
02:05 PM8 जुलाई 2024
कोर्ट की सुनवाई फिर शुरू
लंच के बाद कोर्ट का कामकाज फिर शुरू हो गया है।
01:18 PM8 जुलाई 2024
2 बजे से शुरू होगी सुनवाई
सीनियर एडवोकेट अमित आनंद तिवारी ने कहा- मैं मेघालय के उन स्टूडेंट्स की तरफ से मौजूद हूं, जिन्हें परीक्षा में 40 मिनट देरी से पेपर मिला, मगर ग्रेस मार्क्स नहीं मिले।
CJI ने कहा- हम 2 बजे सुनवाई शुरू करेंगे। पहले उनकी शिकायतें सुनेंगे जिनका कहना है कि पूरे एग्जाम में गड़बड़ी हुई है। इसके बाद व्यक्तिगत शिकायतें सुनेंगे।
01:08 PM8 जुलाई 2024
CJI ने लंच के बाद तक सुनवाई टाली
CJI चंद्रचूड़ ने कहा कि बेंच लंच के बाद वापस लौटैगी। हम उन्हें भी सुनेंगे जो दोबारा एग्जाम चाहते हैं, इसके बाद उन्हें सुनेंगे जो दोबारा एग्जाम नहीं चाहते। हमें पहले उन्हें सुनना होगा जिन्होंने कहा है कि परीक्षा में गड़बड़ी हुई है। इसके बाद हम NTA और केन्द्र का पक्ष सुनेंगे।
01:01 PM8 जुलाई 2024
NEET मामले पर सुनवाई शुरू
सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने NEET से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई शुरू कर दी है। एक काउंसिल ने बेंच के सामने गुजरात के 56 स्टूडेंट्स वाली याचिका का जिक्र किया। इस याचिका में रीएग्जाम पर रोक लगाने की मांग की गई थी।
12:34 PM8 जुलाई 2024
अभी शुरू नहीं हुई सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में अभी आइटम नंबर 20 पर सुनवाई चल रही है, जबकि NEET से जुड़ी याचिकाएं आइटम नंबर 31 में लिस्टेड हैं। NEET मामले पर सुनवाई में अभी कुछ समय और लग सकता है।
10:57 AM8 जुलाई 2024
रीएग्जाम पर रोक लगाने वाली याचिका पर चर्चा हुई
एक काउंसिल ने बेंच के सामने गुजरात के 56 स्टूडेंट्स वाली याचिका का जिक्र किया। इस याचिका में रीएग्जाम पर रोक लगाने की मांग की गई थी। कोर्ट ने कहा कि इस मांग को भी बाकी की याचिकाओं के साथ बहस के लिए लाएं।
10:38 AM8 जुलाई 2024
सुप्रीम कोर्ट में 38 याचिकाओं पर हो रही है सुनवाई
10:36 AM8 जुलाई 2024
एग्जाम के दिन ही पेपर लीक के शक में 13 गिरफ्तारियां हुईं
बिहार पुलिस ने पेपर लीक के शक में 5 मई को ही 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एग्जाम के एक दिन बाद यानी 6 मई को पेपर लीक के आरोप से इनकार कर दिया था।
10:36 AM8 जुलाई 2024
एग्जाम के 8 दिन बाद पेपर लीक की जांच के लिए पहली याचिका दायर हुई
NEET कैंडिडेट शिवांगी मिश्रा ने 13 मई को सुप्रीम कोर्ट में पेपर लीक की जांच करने को लेकर याचिका दायर की। इसके बाद NTA ने तय डेट से 10 दिन पहले 4 जून को ही एग्जाम का रिजल्ट अनाउंस कर दिया।
10:36 AM8 जुलाई 2024
23 जून को NTA ने रीएग्जाम लिया, इसी दिन CBI ने पहली FIR दर्ज की
4 जून को रिजल्ट जारी करने के बाद कुछ कैंडिडेट्स को 720 में से 718, 719 नंबर्स मिलने की बात सामने आई। NTA ने 8 जून को इसकी जांच के लिए पैनल का गठन किया।
इसके बाद 13 जून को NTA ने 1563 ग्रेस मार्क्स वाले कैंडिडेट्स के लिए दोबारा एग्जाम कंडक्ट करने की घोषणा की। इनमें से 813 कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया था, जबकि 750 कैंडिडेट्स एग्जाम में शामिल नहीं हुए। दूसरी तरफ, इसी दिन CBI ने पेपर लीक केस में पहली FIR दर्ज की।
Add Comment