Tapan Kumar Deka: कौन हैं तपन कुमार? जिनपर मोदी सरकार ने जताया भरोसा, IB चीफ के तौर पर दिया 1 साल का एक्सटेंशन
IB Chief Tapan Kumar: मोदी सरकार ने तपन कुमार डेका पर भरोसा जताते हुए खुफिया ब्यूरो (Intelligence Bureau) प्रमुख के रूप में कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। उनके एक्सटेंशन को लेकर कार्मिक मंत्रालय की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।
इंटेलिजेंस ब्यूरो चीफ तपन कुमार डेका का कार्यकाल 30 जून को खत्म हो रहा था, लेकिन उससे पहले ही केंद्र सरकार ने इसे एक साल के लिए आगे बढ़ा दिया है। ऐसे में अब तपन कुमार इस पद पर जून 2025 बने रहेंगे। ऐसे में जानिए कौन हैं तपन कुमार डेका, जिन पर मोदी सरकार ने भरोसा जताया है?
1988 बैच के IPS अधिकारी
तपन कुमार डेका 1988 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। आतंकी-रोधी विशेषज्ञ के रूप में उनकी पहचान है। इसके अलावा पूर्वोत्तर उग्रवाद से निपटने और इंडियन मुजाहिदीन को खत्म करने में उनका अहम भूमिका रही है।
आईपीएस अधिकारी तपन कुमार ने अपने करियर का अधिकतक समय इंटेलिजेंस ब्यूरो में बिताया है।वह आईबी में अतिरिक्त निदेशक थे, जब उन्हें पिछले साल जून में विशेष निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया था।
तपन कुमार ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद, खासकर घाटी में टारगेट किलिंग जैसे अहम मामलों को जिम्मेदारी से संभाला है।
भारत में इस्लामी चरमपंथ को संभाला
वर्तमान में तपन कुमार वाशिंगटन डीसी की आधिकारिक यात्रा पर हैं। डेका ने खुफिया ब्यूरो के लिए संयुक्त निदेशक (संचालन) के रूप में कार्य किया है और पिछले दो दशकों से भारत में इस्लामी चरमपंथ को संभाला है। डेका 1990 के दशक से पूर्वोत्तर में सेवा कर रहे हैं और पूर्वोत्तर विद्रोह मामलों के विशेषज्ञ हैं।
आईबी प्रमुख के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान डेका ने मध्य भारत में वामपंथी चरमपंथियों से लड़ाई लड़ी, जो अब छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले तक सीमित माओवादियों के साथ हैं। डेका बेहद सक्षम हैं और उन्होंने अमेरिका में काम किया है और भारत द्वारा पाक प्रायोजित इंडियन मुजाहिदीन समूह को खत्म करने में मुख्य भूमिका निभाई थी। उन्होंने 26/11 मुंबई हत्याकांड की जांच की है और दोषियों को न्याय के कठघरे में खड़ा किया है।
Add Comment