उत्तराखंड के नैनीताल में बनभूलपुरा एवं डोलिया कस्बे के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में राजस्थान के स्पर्श अभियान के अंतर्गत बैड टच एवं असुरक्षित डिजिटल स्पर्श के विषय में जागरूक किया गया। यह अभियान एक सीनियर ऑफिसर श्री नवीन जैन द्वारा चलाया जा रहा है जिनके वॉलिंटियर्स न केवल राजस्थान के विभिन्न स्कूलों में अपितु राजस्थान से बाहर भी सेमिनार आयोजित करके बच्चों को जागरुक कर रहे हैं।
1200 बालिकाओं को एवं वहां उपस्थित 32 शिक्षिकाओं को स्पर्श अभियान की वॉलिंटियर डॉ रीना व्यास ,प्रोफेसर, राजकीय महाविद्यालय अजमेर के द्वारा बालिकाओं को समझाया गया कि आजकल रोज़ कहीं ना कहीं बच्चों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं सुनने को मिल रही हैं। विभिन्न उदाहरणों द्वारा बताया गया कि किस प्रकार से उन्हें समाज में अपने आप को सुरक्षित रखना है और भारत का अच्छा नागरिक बनना है।
नैनीताल के स्थानीय प्रशासन ने डॉ. रीना व्यास के इस कार्य को सराहा।
Add Comment