NATIONAL NEWS

अजमेर में दो नाबालिगों ने किया सुसाइड:बेटे को कुछ देर पहले मां ने लेट आने के लिए डांटा था; 17 साल की छात्रा ने फंदा लगाया

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अजमेर में दो नाबालिगों ने किया सुसाइड:बेटे को कुछ देर पहले मां ने लेट आने के लिए डांटा था; 17 साल की छात्रा ने फंदा लगाया

अजमेर

अजमेर में 2 नाबालिगों के सुसाइड का मामला सामने आया है। 14 साल के छात्र ने एग्जाम से ठीक 1 दिन पहले रविवार को जान दे दी। उसकी मां ने लेट आने पर उसे डांटा था। वहीं 17 साल की छात्रा ने सोमवार सुबह फंदा लगा लिया। वो पूजा करने की कहकर कमरे में गई थी। परिजनों को खुद नहीं मालूम कि आखिर उन्होंने सुसाइड किया क्यों? पुलिस ने दोनों शवों को JLN अस्पताल की मॉर्च्युरी रखवाया है।

काजल की मां कैलाशी देवी ने सबसे पहले उसे फंदे पर झूलते देखा था।

काजल की मां कैलाशी देवी ने सबसे पहले उसे फंदे पर झूलते देखा था।

पूजा करने का कहकर गई थी फंदे पर झूलती मिली

पहला केस- सोमवार सुबह 10 बजे

अलवर गेट थाना क्षेत्र के गुर्जर धरती निवासी काजल मेहरा (17) पुत्री राकेश मेहरा ने घर के कमरे में चुन्नी से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मां ने बेटी को फंदे पर लटका देखा तो घर में हड़कंप मच गया। परिवार के लोगों ने काजल को फंदे से उतार कर जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर अलवर गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

पूजा करने का कह कर गई थी

मां कैलाशी देवी ने बताया कि सुबह आखिरी बार उससे बात हुई थी। उसने कहा था वह नहाने के बाद पूजा करेगी। काजल से बात करने के बाद वह काम करने छत पर चली गई। जब उन्होंने नीचे आकर देखा तो काजल फंदे पर लटकी मिली। बेटी ने फांसी का फंदा लगाने से पहले हाथ की नसें भी काटने की कोशिश की थी। काजल 10वीं की पढ़ाई ओपन बोर्ड से कर रही थी। काजल ने सुसाइड क्यों किया इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। अलवर गेट थाना पुलिस पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द करेगी। पुलिस सुसाइड के कारणों को लेकर जांच में भी जुटी है।

आरिफ के पिता इब्राहिम खान सीआरपीएफ में कार्यरत हैं, उनकी पोस्टिंग जयपुर के रायला में है।

आरिफ के पिता इब्राहिम खान सीआरपीएफ में कार्यरत हैं, उनकी पोस्टिंग जयपुर के रायला में है।

एग्जाम से पहले किया सुसाइड

दूसरा केस- रविवार रात 10 बजे

रविवार रात 10 बजे के करीब फॉयसागर स्थित सीआरपीएफ के क्वार्टर में 9वीं क्लास के स्टूडेंट आरिफ खान (14) पुत्र इब्राहिम खान ने अपने कमरे में चुन्नी से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मां प्रवीण ने जाकर देखा तो बेटा फंदे पर लटका मिला। जिसके बाद घर में हड़कंप मच गया। सीआरपीएफ अधिकारियों की सूचना पर गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।

गंज थाने के हेड कांस्टेबल चेनाराम ने बताया कि मध्य प्रदेश जिला भिंड के रहने वाले इब्राहिम खान सीआरपीएफ में कार्यरत है। जिनका परिवार अजमेर स्थित सीआरपीएफ GCA 2 में सरकारी क्वार्टर में रहता है। इब्राहिम खान की पोस्टिंग जयपुर रायला में है। उनका 14 साल का बेटा आरिफ खान रविवार शाम को 8 खेलने के बाद घर पर पहुंचा था। मां ने लेट आने पर उसे डांट दिया था। गुस्से में आकर वह अपने कमरे में चला गया। बाद में उसने पंखे पर फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।

पिता बोले- पढ़ाई में अच्छा था आरिफ

पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर बॉडी को जेएलएन हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया था। सोमवार को पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई करने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। सुसाइड के कारणों को लेकर भी जांच की जा रही है। आरिफ के पिता इब्राहिम खान ने बताया कि उनका बेटा पढ़ाई में काफी अच्छा था। वह वर्तमान में प्राइवेट स्कूल में 9वी कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। आज उसका पहला एग्जाम भी था। उसने सुसाइड क्यों किया इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!