बीकानेर । लघु उद्योग भारती महिला इकाई द्वारा आयोजित कार्यशाला अपना हुनर अपना रोजगार का आज अंतिम चरण था समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सुनीता जी ,विनोद जी बाफना ,श्रीमती शारदा जी मेघराज जी बोथरा, जोधपुर से पधारे अनिल जी अग्रवाल बिंदु जी जैन एवम् श्रीमती निर्मला जी बालकिशन जी परिहार, श्रीमती साक्षी हर्ष कंसल ,श्रीमती ज्योति जी प्रकाश जी नवहाल ,श्रीमती सविता जी राजेश जी गोयल ,श्रीमती अरुणा जी मोहित जी करनानी ,श्रीमती मंजू जी नौलखा भी उपस्थित थे ।इकाई अध्यक्ष राखी चौरडिया सचिन रूबी छाजेड़ ने सभी को अतिथीयों का स्वागत अभिनंदन किया। महिला इकाई के सदस्य नेहा सुराणा, चंदा जी गहलोत, दिप्ती जी,मधु बांठिया, मधु नाहटा, मेगा तोमर ,उर्मिला सुराणा, मधु बोथरा ,ममता बोथरा ,रंजना चोपड़ा, मनीषा आचार्य, जय श्री जी, संगीता सेठिया , पूजा लूणावत,उर्मिला राठी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इकाई सहसचिव रेखा सिपानी कोषाध्यक्ष मनीषा मोदी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।आज सभी प्रतिभागियों में सात दिन जो सीखा उसकी प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें प्रथम और द्वितीय रहे विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
जोधपुर से पधारे अनिल जी अग्रवाल ने बीकानेर महिला ईकाई द्वारा किए आयोजन की खूब अनुमोदना की साथ ही सभी से इकाई से जुड़ने का आग्रह किया उनके इस आग्रह पर 6 जनों ने ईकाई की आज सदस्यता ग्रहण की।
आयोजन के समापन में सभी ने फूलों की होली और चंग की धमाल का आनंद लिया।
Add Comment