बीकानेर । होली के पावन पर्व पर विगत 3 वर्षो की भांति इस वर्ष भी आचार्य चौक मे आज शांय 7,30 बजे से रात 10 बजे तक फाग उत्सव आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मनोज पुरोहित ने बताया कि शांयकाल मे बाल गोपाल कृष्ण स्वरूप का पूजन, श्रंगार, आरती कर माखन मिश्री का भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया जायेगा. इस अवसर पर अशोक आचार्य ने जानकरी देते हुए बताया कि 50 किलो गुलाब के पुष्प अर्पित कर ठाकुर जी को होली खेलाकर पुष्प होली का आयोजन भी रखा गया. सांस्कृतिक सचिव सुधीर व्यास ने बताया कि भक्ति संगीत संध्या मे भजन-कीर्तन करने वाले कलाकारो को माल्यार्पण कर साफा, शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया जायेगा. महेंद्र आचार्य ने बताया कि इस अवसर पर केशर, बादाम पिस्ता युक्त 2 क्विंटल राबडिये का भोग लगाकर आम जनता मे वितरण किया जायेगा. फाग उत्सव के सम्पूर्ण कार्यक्रम की देखरेख एंव संचालन की जिम्मेदारी आचार्य बटालियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार आचार्य को सौंपी गई है.
Add Comment