बीकानेर। वैष्णव ब्राह्मण नवयुवक मंडल की ओर से राज्य स्तरीय रामावत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता-2024 का आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्ष घनश्याम रामावत ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को सादुल क्लब मैदान में दो क्वार्टर फाइनल के मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता का पहला क्वार्टर मंगलम इलेवन बनाम वैष्णव प्रातीय जयपुर के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मंगलम इलेवन की टीम 130 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में वैष्णव प्रांतीय जयपुर की टीम ने आसानी से लक्ष्य हासिल की सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में पवन स्वामी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। खेलमंत्री परीक्षित रामावत ने बताया कि प्रतियोगिता में का दूसरा क्वार्टर फाइनल का मुकाबला आरपीसी गोगागेट बनाम और बीकानेर रॉयल्स के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बीकानेर रॉयल्स की टीम ने 136 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में आरपीसी गोगागेट की टीम ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में मनीष रामावत की 52 रनों की शानदारी पारी के बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सचिव राजेश सांडवा ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला सुबह 8 बजे जस्सूसर स्पोर्ट्स बनाम सिटी पावर हाऊस और दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला दोपहर 12 बजे आरपीसी गोगागेट बनाम वैष्णव प्रांतीय जयपुर के मध्य खेला जाएगा। सरंक्षक महेंद्र साध ने बताया कि मैन ऑफ द मैच विजेताओं को कोषाध्यक्ष द्वारका प्रसाद रामावत, कपिल रामावत, हरी रामावत, गोविन्द रामावत, सुमेर रामावत, दिनेश रामावत, विजय रामावत आदि समाजबंधुओं ने दिया।
संरक्षक एडवोकेट वेदप्रकाश रामावत ने बताया कि रामावत समाज में चल रही कबड्डी प्रतियोगिता-2024 में पहले दिन तीन मैच खेले गए। पहला मैच हिंगलाज फाइटर बनाम किंग कोबारा नापासर के बीच हुआ जिसमें हिंगलाज फाइटर ने 10 पॉइंट से मैच जीता। दूसरा श्री श्याम फाइटर बनाम ओम करणी सांडवा के मध्य हुआ जिसमें श्री श्याम फाइटर की टीम ने मैच जीता। प्रतियोगिता का तीसरा मुकाबला किंग कोबरा नापासर और ओम करणी सांडवा के बीच हुआ जिसमें ओम करणी सांडवा ने 8 पॉइंट से मैच अपने नाम किया।
Add Comment