DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

एमओयू साइनिंग सेरेमनी: एम्स रायपुर और ईसीएचएस (एमओडी) रायपुर, छत्तीसगढ़ / MoU SIGNING CEREMONY: AIIMS RAIPUR AND ECHS (MoD) RAIPUR, CHHATTISGARH

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

एमओयू साइनिंग सेरेमनी: एम्स रायपुर और ईसीएचएस (एमओडी) रायपुर, छत्तीसगढ़

एम्स रायपुर और ईसीएचएस (पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना), रक्षा मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। एम्स भोपाल के बाद, एम्स रायपुर केवल दूसरा एम्स अस्पताल हैं, जिसने ईसीएचएस के साथ सामंजस्य किया है।

दिनांक 19 मार्च 2024 को एम्स रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल पदम सिंह शेखावत, एवीएसएम, एसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, मध्य भारत एरिया, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) अशोक कुमार जिंदल, कार्यकारी निदेशक एम्स रायपुर, ब्रिगेडियर जितेंद्र सिंह, उप प्रबंध निदेशक ईसीएचएस और ब्रिगेडियर अमन आनंद, वीएसएम, कमांडर छत्तीसगढ़ और ओडिशा सब एरिया की उपस्थिति में एम्स और ईसीएचएस के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस कार्यक्रम में कई पूर्व सैनिकों और उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया।

MoU SIGNING CEREMONY: AIIMS RAIPUR AND ECHS (MoD) RAIPUR, CHHATTISGARH

A Memorandum of Understanding (MoU) was signed between AIIMS Raipur and the ECHS (Ex-servicemen Contributory Health Scheme), Ministry of Defence. AIIMS Raipur is only the second AIIMS Hospital to be empanelled with ECHS after AIIMS Bhopal.

In a befitting ceremony held at AIIMS Raipur on 19 March 2024, the MoU was signed between AIIMS & ECHS in the presence of Lt Gen Padam Singh Shekhawat, AVSM, SM, General Officer Commanding, Madhya Bharat Area, Lt Gen (Retd) Ashok Kumar Jindal, Executive Director AIIMS, Brigadier Jitendra Singh, Deputy Managing Director ECHS and Brigadier Aman Anand, VSM, Commander Chhattisgarh and Odisha Sub Area. A number of defence Veterans and their family members also attended the event.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!