जयपुर/ बीकानेर। एस एम एस दिव्यांग सेवा संस्था पैरा स्पोर्टस, गंगाशहर के बच्चों ने जयपुर में आयोजित दिव्यांग बच्चों के दो दिवसीय टूर्नामेंट में विभिन्न खेलों में कुल 13 मैडल जीते।
संस्था अध्यक्षा श्रीमती मंजू जैन व कोच श्री नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि संस्था के शोभा ने दो गोल्ड, रुचिका ने एक गोल्ड-एक सिल्वर, डूंगर ने दो गोल्ड, योगेश ने एक गोल्ड-दो सिल्वर, प्रेम ने एक सिल्वर, नवरतन ने दो सिल्वर, धीरज ने एक सिल्वर मैडल अपने नाम किये।
सभी बच्चों को श्रीमती शान्ति कोचर, श्री सुरेंद्र कोचर ने अपने जयपुर स्थित घर पर बुलाकर सम्मानित किया व पौष्टिक अल्पाहार के साथ सभी को सुन्दर गिफ्ट प्रदान किये। महावीर इन्टरनेशनल की माया बोथरा, वूमेन्स सोशल वेल्फेयर ग्रुप (भारत) की नीलिमा काला, ललिता जैन, अनु शर्मा, गवर्नमेंट स्कूल की रिटायर्ड प्रिन्सिपल ललिता शर्मा ने सभी दिव्यांग खिलाड़ियों से बात कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन देकर उनकी हौसलाअफजाई की तथा जयपुर में खिलाड़ियों के छुटपुट खर्च के लिए ₹1500 नगद दिये। एम पी एस पी एस की चैयरमेन व सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अनुसूईया शर्मा व डॉ. पुष्पा शर्मा ने भी सभी बच्चों को मैडल जीतने पर बधाई दी।
Add Comment