बीकानेर। गंगाशहर राजकीय सैटेलाईट अस्पताल में चिरप्रतीक्षित प्रसूति सेवाएं प्रारम्भ हो गई है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. मुकेश बाल्मिकी ने बताया कि आज अस्पताल में कार्यरत स्त्री रोग चिकित्सक डॉ. खुशबू जोशी ने श्रीमती सुनीता धर्मपत्नी चम्पालाल के प्रथम डिलीवरी करवाई। शिशु रोग चिकित्सक विजयपाल सुनिया ने बताया कि प्रसूता एवं नवजात बेबी पूर्ण स्वस्थ है।
गंगाशहर नागरिक परषिद् के गंगाशहर ईकाई के चैयरमेन जतनलाल दूगड़ ने बताया कि परिषद् सन् 2006 से इस अस्पताल को गोद लेकर निरन्तर इसके रख-रखाव व चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार हेतु कटिबद्ध है। दूगड़ ने बताया कि पूर्व में चौपड़ा परिवार द्वारा संचालित अस्पताल की जगह इसका पुनर्निर्माण सन् 1963 में मेटरनिटी हॉस्पिटल के उद्देश्य से भट्टड़ परिवार द्वारा करवाया गया था। लेकिन कुछ समय के बाद यहाँ प्रसूति की सेवाएं स्थगित कर दी गई थी। अस्पताल के निर्माण सहयोगी पूनमचन्द जी के पौत्र शंकरलाल भट्टड़ ने कहा कि निश्चय ही उनके पूज्य जनों की आत्मा को शान्ति मिलेगी। उन्होंने अस्पताल के विकास हेतु गंगाशहर नागरिक परिषद् के प्रयासों हेतु का बहुत आभार व्यक्त किया।
परिषद् के सम्पतलाल दूगड़ ने बताया कि 2018 में माननीय अर्जुनराम जी के सांसद कोटे व माननीय सिद्धीकुमार जी के विधायक कोटे के सहयोग से प्रसूति सुविधाओं हेतु नव निर्माण करवाया गया था।
महेन्द्र चौपड़ा ने बताया कि इस विभाग में प्रसूति हेतु आवश्यक संसाधन उपलब्ध तथा गंगाशहर नागरिक परिषद् द्वारा वातानुकूलन व आवश्यक कार्य भी करवाया गया। प्रसूति विभाग का लोकार्पण भी पिछले 12 मार्च 2024 को किया गया था। बीकानेर जिला भाजपा के महामंत्री मोहन सुराणा ने भी खुशी जाहिर कि और कहा कि अस्पताल के विकास में हर सम्भव प्रयास किया जाएगा।
गंगाशहर नागरिक परिषद् कोलकता के अध्यक्ष मदन मरोटी ने बताया कि यहां प्रसूति सुविधाएं प्रारम्भ करने हेतु प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज डॉ गूंजन सोनी व अस्पताल अधिक्षक डॉ. मुकेश बाल्मिकी के प्रति साधुवाद व्यक्त किया।
परिषद् के बच्छराज रांका ने बताया कि प्रसव में डॉ. खुशबू जोशी के साथ नर्सिंग स्टॉफ कल्पना यादव, संतोष आदि ने सहयोग किया। गंगाशहर नागरिक परिषद् के विश्वेश्वर भट्टड़ ने कहा कि नवरात्रा के मध्य सप्तमी के दिन कन्या का जन्म बहुत शुभ है। इस अवसर पर अस्पताल में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टॉफ सहित कर्मचारियों व उपस्थित सभी रोगियों व उनके परिजनों को गंगाशहर नागरिक परिषद् द्वारा मिठाई बांट कर खुशी व्यक्त की गई।
अस्पताल में प्रसूति सेवाएं प्रारम्भ करने में सभी सहयोगी जनों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।
Add Comment