बीकानेर/ अहमदाबाद। श्रीमती सी एम मूंधड़ा फाऊंडेशन द्वारा घुटना रोग से पीड़ित जरूरतमंद रोगियों का निशुल्क सफल घुटना प्रत्यारोपण अहमदाबाद के के डी अस्पताल में करवाया गया । अपने इस सफल प्रकल्प में लाभान्वित रोगियों को देखने एवं उनकी सुध लेने फाऊंडेशन के मुख्य ट्रस्टी कन्हैयालाल मूंधड़ा मुम्बई से अहमदाबाद पहुंचे । मूंधड़ा ने प्रख्यात ऑर्थो सर्जन डॉ अमीर संघवी से सभी रोगियों की प्रगति रिपोर्ट पूछी एवं उन्हें रोगियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु कहा । मूंधड़ा फाऊंडेशन द्वारा नापासर में घुटना जांच हेतु केम्प का आयोजन किया गया जिसमें 217 घुटना रोगियों ने जांच करवाई जिसमें से 42 जरूरतमंद घुटना रोगियों को प्रत्यारोपण हेतु चयन किया गया । अहमदाबाद के भंवरलाल झंवर ने बताया कि जांच में चयन हुए 10 मरीजों का घुटना प्रत्यारोपण अहमदाबाद के के डी अस्पताल में किया जा चुका है । अब जल्द ही आगामी दिनों में शेष रोगियों को प्रत्यारोपण हेतु भिजवाया जाएगा । साथ ही ट्रस्ट एवं अस्पताल स्टाफ ने एक बुजुर्ग घुटना रोगी का जन्मदिन भी मनाया । इस अवसर पर कन्हैयालाल मूंधड़ा, डॉ अमीर सिंघवी, भंवरलाल झंवर, श्रीकिशन मूंधड़ा, केतन शाह आदि उपस्थित हुए ।
Add Comment