DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

जम्मू-कश्मीर: डेढ़ साल की बेटी संग गलती से POK चली गई महिला, फिर ऐसे लौटी वापस

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जम्मू-कश्मीर: डेढ़ साल की बेटी संग गलती से POK चली गई महिला, फिर ऐसे लौटी वापस

अधिकारियों के मुताबिक 22 वर्षीय शबनम बी और उनकी डेढ़ साल की बेटी लाइबा फातिमा को उनके पाकिस्तानी समकक्षों ने मंगलवार शाम चकन दा बाग क्रॉसिंग पॉइंट पर एक फ्लैग मीटिंग में भारतीय सेना को सौंप दिया. पुंछ के डिप्टी कमिश्नर यासीन एम चौधरी ने दोनों का स्वागत किया.

सीमा पार पीओके चली गई थी भारतीय महिला (बॉर्डर की फाइल फोटो)

सीमा पार पीओके चली गई थी भारतीय महिला (बॉर्डर की फाइल फोटो)

एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी अनजाने में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में चली गई थी. उन्हें मंगलवार को पाकिस्ताी सेना ने वापस भेज दिया. अधिकारियों के मुताबिक दोनों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सीमा पार की थी. 

अधिकारियों के मुताबिक 22 वर्षीय शबनम बी और उनकी डेढ़ साल की बेटी लाइबा फातिमा को उनके पाकिस्तानी समकक्षों ने मंगलवार शाम चकन दा बाग क्रॉसिंग पॉइंट पर एक फ्लैग मीटिंग में भारतीय सेना को सौंप दिया.  पुंछ के डिप्टी कमिश्नर यासीन एम चौधरी ने दोनों का स्वागत किया. 

दरअसल, तीन फरवरी को एलओसी पर स्थित सलोत्री गांव के गुलाम रुबानी ने पुलिस को दो लोगों के पीओके में चले जाने की सूचना दी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की.  इसके बाद, पुंछ के जिला प्रशासन ने भारतीय सेना के माध्यम से पीओके अधिकारियों के साथ मामला उठाया.  

इसके बाद पता चला कि दोनों पीओके चली गईं और पाकिस्तानी सेना के कब्जे में हैं. भारतीय सेना के हस्तक्षेप के बाद दोनों को वापस भारत लाया गया है. उधर, महिला और बच्ची के वापस लौट आने के बाद परिवार ने सेना का धन्यवाद किया.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!