NATIONAL NEWS

जयपुर में आज राजस्थान और लखनऊ के बीच IPL मैच:दर्शकों को गर्मी से बचाने के लिए पानी की फुहार छोड़ी जाएगी, जानिए कहां रहेगी पार्किंग

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर में आज राजस्थान और लखनऊ के बीच IPL मैच:दर्शकों को गर्मी से बचाने के लिए पानी की फुहार छोड़ी जाएगी, जानिए कहां रहेगी पार्किंग

जयपुर

जयपुर में आज सवाई मानसिंह स्टेडियम (एसएमएस) में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। दोपहर 3:30 पर टॉस होगा। 4:00 बजे से मैच शुरू होगा। IPL के आयोजन के लिए जहां पूरे SMS स्टेडियम को पहली बार पिंक थीम से सजाया गया है। पिच और आउटफील्ड को भी विशेष तौर पर तैयार किया गया है। ऐसे में आज का मुकाबला हाई स्कोरिंग रहने की उम्मीद है। क्योंकि SMS स्टेडियम में पिच पर बाउंस अच्छा होने के साथ ही आउटफील्ड काफी तेज रहने की संभावना है।

राजस्थान रॉयल्स के सीईओ जैक लश मकरम और उपाध्यक्ष राजीव खन्ना खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलने ओटीएस पहुंचे।

राजस्थान रॉयल्स के सीईओ जैक लश मकरम और उपाध्यक्ष राजीव खन्ना खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलने ओटीएस पहुंचे।

राजस्थान रणजी टीम के पूर्व कप्तान को फ्री में मैच दिखाएंगे

पहली बार बिना RCA की भागीदारी के हो रहे IPL के आयोजन को लेकर पूरी तरह से एक्टिव है। आज पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले के दौरान जयपुर के 300 सफाई कर्मचारी और उनके परिजनों को फ्री में मैच दिखाया जाएगा। उनके साथ ही सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ी और राजस्थान रणजी टीम के पूर्व कप्तान सभी को सरकार फ्री मैच दिखाएंगे। ताकि खिलाड़ियों और आम जनता को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया जा सके। इस दौरान स्टेडियम के VIP लॉन्ज में दर्शकों को गर्मी से बचाने के लिए पानी की फुहार भी छोड़ी जाएगी ।

खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर के सफाई कर्मचारियों को उनके परिवार के साथ मैच देखने के लिए इनवाइट किया। इस दौरान राज्यवर्धन ने 300 सफाई कर्मचारियों को फ्री पास भी बांटे।

खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर के सफाई कर्मचारियों को उनके परिवार के साथ मैच देखने के लिए इनवाइट किया। इस दौरान राज्यवर्धन ने 300 सफाई कर्मचारियों को फ्री पास भी बांटे।

राजस्थान के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा- इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले के लिए जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है। पहली बार बिना राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की भागीदारी से मैच का आयोजन किया जा रहा है। इससे राजस्थान सरकार और खेल विभाग को प्रति मैच एक करोड़ रुपए के राजस्व का फायदा हो रहा है। इससे हम राजस्थान के खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं मुहैया करवाएंगे।

राजस्थान रॉयल्स की मजबूती

राजस्थान की सबसे बड़ी ताकत इस टीम की बल्लेबाजी है। इसकी लाइनअप में यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरैल, रोवमैन पॉवेल, रियान पराग जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा इस टीम की गेंदबाजी भी काफी अच्छी नजर आ रही है। इस बार टीम में आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, एडम जंपा, संदीप शर्मा, नांद्रे बर्गर, कुलदीप सेन जैसे बॉलर हैं।

राजस्थान रॉयल्स की कमजोरी

राजस्थान रॉयल्स की कमजोरी की बात करें तो टीम में काफी अच्छे खिलाड़ी होने के बावजूद खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस टीम की प्रमुख कमजोरी है। इसके कारण पिछले सीजन में टीम अच्छा नहीं कर पाई। इसका नुकसान बड़े मुकाबलों में देखने को मिला था। वहीं टीम के पास अच्छा फिनिशर भी नहीं है।

पिछले साल प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स के लिए पिछला सीजन खराब गुजरा था। टीम ने 14 में सिर्फ 7 लीग मैचों में जीत हासिल की थी। इसके कारण वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी।

IPL मैचों के लिए हम पूरी तरह तैयार

राजस्थान खेल परिषद के सचिव सोहन राम चौधरी ने कहा- सरकार की देखरेख में जयपुर में आईपीएल के मुकाबले होने जा रहे हैं। इसकी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा चुका है। हम राजस्थान रॉयल्स के सहयोग से जयपुर में शानदार मैच का आयोजन करने जा रहे हैं। इसके टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध हैं। इसके साथ ही हमने मैच के दौरान भी पार्किंग से लेकर दर्शकों के खाने-पीने तक की व्यवस्था की है, ताकि उन्हें सही दाम में सही वक्त पर सभी सुविधाएं मिल सकें।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को पिंक थीम पर सजाया गया है।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को पिंक थीम पर सजाया गया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!