जयपुर में गला दबाकर युवक की हत्या:मुंह-सिर पर किए कई वार किए, लहूलुहान हालत में ऑटो के नीचे छोड़ा
जयपुर
गलतागेट इलाके में गला दबाकर एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर की हत्या कर दी गई।
जयपुर में गला दबाकर ऑटो रिक्शा ड्राइवर की हत्या करने का मामला सामने आया है। हमलावर ने ऑटो ड्राइवर के मुंह-सिर पर कई वार किए। इसके बाद लहूलुहान हालत में उसके ही ऑटो रिक्शा के नीचे ड्राइवर को फेंक कर फरार हो गया। SMS हॉस्पिटल में इलाज के दौरान ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई। गलतागेट थाना पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
SHO (गलतागेट) राजेश कुमार मीना ने बताया कि धौलपुर निवासी मजीद खान (45) पुत्र रोशन खान का मर्डर हुआ है। वह पिछले करीब 4 महीने से खोह नागोरियान में किराए से रहकर ओला-उबर कंपनी में ऑटो रिक्शा चलाते थे।
5 फरवरी को शाम करीब 7:30 बजे लहूलुहान हालत में मजीद ईदगाह के पास रोड किनारे अपने ऑटो के नीचे पड़े मिले। खून से लथपथ हालत में मजीद को उसके ऑटो में लेकर राहगीर गलतागेट थाने पहुंचे। पुलिस ने तुरंत गंभीर हालत में मजीद को SMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान मजीद की मौत हो गई।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
SHO राजेश ने बताया- मजीद के मुंह-सिर पर चोट के निशान मिले है। जांच में सामने आया है कि मुंह-सिर पर कई बार मारा गया है। हत्या के शक पर मेडिकल बोर्ड के जरिए पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मजीद की मौत का कारण गला दबाने से होना सामने आया है। मृतक के भतीजे शब्बीर खान ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है।
शब्बीर खान का कहना है कि हॉस्पिटल पहुंचने पर मॉर्च्युरी में चाचा मजीद का शव रखा हुआ था। उनकी दोनों आंखें गहरी नीली व सूजी हुई थी। मुंह-नाक से खून बह रहा था। पीछे सिर पर भी चोट लगी हुई थी। स्ट्रैचर व कपड़े भी खून से सने हुए थे। भीड़भाड़ वाली जगह पर भी किसी हमलावर ने चाचा पर कई वार करने के बाद गला दबाकर मार डाला। उनके ही ऑटो रिक्शा के नीचे छिपाकर फरार हो गया। पुलिस वारदात स्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ हत्यारे की तलाश कर रही है।
Add Comment