नहीं रहे आईटी विशेषज्ञ विकास आचार्य : पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन
दिनांक 2 अप्रेल, बीकानेर। बीकानेर शहर से निकल कर अहमदाबाद में अपनी आईटी कंपनी के माध्यम से बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों, राजनीतिक व्यक्तियों, सहित विभिन्न कॉर्पोरेट जगत की नामी कंपनीयों के लिए आईटी क्षेत्र में रीड की हड्डी रहे विकास आचार्य का सोमवार को अहमदाबाद में साइलेंट अटैक आने से 33 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया । आचार्य स्मृतिशेष साहित्यकार गौरीशंकर आचार्य के पौत्र संजय आचार्य के भतीजे और स्मृतिशेष रवि आचार्य के पुत्र है। कम आयु में ही आचार्य ने आई जगत में अपना नाम स्थापित कर लिया था, शांत एवं शालीन व्यवहार के धनी आचार्य के निधन की सूचना से बीकानेर शहर में शोक की लहर व्याप्त है मंगलवार को आचार्य की पार्थीव देह चौखूंटी स्थित आचार्य समाज के मोक्ष धाम में पंचतत्व में विलीन हो गई। इस दोरान शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी संवेदना आचार्य परिवार के प्रति प्रकट की।
Add Comment