NATIONAL NEWS

नेशनल ग्रीन कोर ने सिंगल यूज प्लास्टिक जागरूकता का किया आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

10 से अधिक शिक्षण संस्थाओं के लगभग 400 संभागियों ने की सहभागिता

नेशनल ग्रीन कोर (इको क्लब) द्वारा शनिवार को राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के स्थानीय संघ, गंगाशहर में सिंगल यूज प्लास्टिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि सी. ओ. (स्काउट) जसवंत सिंह राजपुरोहित के निर्देशन में
हुए इस कार्यक्रम में लगभग 400 संभागियों ने सहभागिता की। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, (माध्यमिक शिक्षा) सुनील कुमार बोड़ा ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक आज दिनचर्या का हिस्सा बन गया है, जो कि प्रकृति एवं स्वास्थ्य के बहुत खतरनाक है, इसलिए हमें सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने से बचना अत्यावश्यक है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता करुणा इंटरनेशनल संस्था के शिक्षा अधिकारी घनश्याम साध ने विस्तार से सिंगल यूज प्लास्टिक के नुकसान विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से उपस्थित संभागियों को समझाए। युवा रवि अग्रवाल एवं मनीष सेठिया, स्थानीय संघ के प्रधान भवानीशंकर जोशी एवं सचिव प्रभुदयाल गहलोत ने भी सिंगल यूज प्लास्टिक जागरूकता हेतु अपने अपने उद्बोधन देकर सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरों से अवगत कराया। कार्यक्रम समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला। अनुराधा जैन ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर श्री गोपेश्वर विद्यापीठ के लिटिल स्टूडेंट्स ने “सोच सयानी…” नृत्य की प्रस्तुति देकर सिंगल यूज प्लास्टिक जागरूकता का प्रभावी संदेश प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में शिरकत करने वाली सभी स्कूल्स के प्रतिनिधियों का मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया।


इन स्कूल्स की रही सहभागिता

इस कार्यक्रम में श्री पूर्णेश्वर ज्ञान मंदिर, श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सैकेंडरी स्कूल, हीरालाल सौभागमल रामपुरिया विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, अमर ज्योति विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय, शांति बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय, संत श्री तुलछाराम महाराज पाठशाला, शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय, श्री सार्थक एकेडमी सेकेंडरी स्कूल एवं डिसेंट किड्स के 367 स्टूडेंट्स ने सहभागिता की। विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के
रोवर्स, रेंजर्स, स्काउट्स व गाइड्स ने भी सक्रिय सहभागिता की।


सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ राजस्थान स्थापना दिवस मनाया

इस मौके पर राजस्थान दिवस की 75 वीं वर्षगांठ का सेलीब्रेशन भी किया गया। शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय तथा श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सैकेंडरी स्कूल के स्टूडेंट्स ने राजस्थानी नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। मोबाईल एडिक्शन से बचने का संदेश देता डिसेंट किड्स के स्टूडेंट्स के नृत्य ने भी खूब तालियां बटोरीं।


शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करने की दिलाई शपथ

इस अवसर पर शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करने की शपथ दिलाई गयी। सी ओ (स्काउट) जसवंत सिंह राजपुरोहित ने शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूकता संदेश दिया एवं शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!