बीकानेर। भारतीय स्टेट बैंक जयपुर मंडल के सौजन्य से महावीर इंटरनेशनल के तत्वाधान में पी बी एम अस्पताल में अस्पताल अधीक्षक डा. पी के सैनी को 25 व्हील चेयर प्रदान की गई।
इसी कड़ी में महावीर इंटरनेशनल के बीकानेर संभाग की संभागीय सचिव वीरा रेणु गुजरानी ने बताया की महावीर इंटरनेशनल अपेक्स ऑफिस को भारतीय स्टेट बैंक जयपुर मण्डल द्वारा 40.61 लाख की राशि स्वीकृत की गई है जिससे 310 व्हीलचेयर और 360 सिलाई मशीनें पूरे भारतवर्ष में महावीर इंटरनेशनल द्वारा वितरित की जा रही है।
महावीर इंटरनेशनल बीकानेर जोन सचिव रेणु गुजरानी द्वारा बीकानेर SBI के वरिष्ठ अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।उनके द्वारा महावीर इंटरनेशनल द्वारा चलाए जा रहे स्थाई प्रकल्पों एवं किस तरह सभी केंद्र सेवा के हर क्षेत्र में निःस्वार्थ भाव से अग्रणी रहते है, के बारे में अवगत कराया ।
इस कार्यक्रम में रेणु गुजरानी,चारु नाहटा ,श्रुति बोथरा,सरिता बोथरा,संतोष नाहटा, बिन्दु छाजेड़, जया सेठिया ने उपस्थित होकर महावीर इंटरनेशनल का प्रतिनिधित्व किया।
उन्होंने उपस्थित सभी एसबीआई के अधिकारियों,सभी वरिष्ठ चिकित्सको एवं वीरा सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
Add Comment