बीकानेर। गत दिनांक 19.04.2024 साँय क़रीब 8.30 बजे पी बी एम जनाना अस्पताल के सामने बने गोल पार्क में अज्ञात व्यक्ति क़रीब 50 वर्ष मृत अवस्था में मिला था ।
सूचना मिलने पर सुरक्षा गार्ड व पी बी एम पुलिस चौकी के साहबराम जी डुडी मौके पर पहुँचे ।।
इनकी निगरानी में संस्थान के सेवादारो के सहयोग से शव को पी बी एम अस्पताल लेजाकर डॉक्टरी मुआइना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया था ।।
आज दिनांक 23.04.2024 तक इनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है । इस संदर्भ में राजकुमार खड़गावत ने सदर थाना, बीकानेर में मर्ग दर्ज करवाई है ।।
नियमानुसार 72 घंटे बाद इनका अंतिम संस्कार किया जाना है ।।
दिनांक 24.04.2024 को ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादारों द्वारा इनका अंतिम संस्कार किया जाएगा ।
असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर और ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी ने
अतिशीघ्र इसकी पहचान कर परिजनों तक सूचना भेजने में सहयोग
की अपील की है।
Add Comment