ACCIDENT / CRIME / BLAST / CASUALTY / MISCELLANEOUS / FEATURES / MURDER / SUICIDE

पुलिस उपअधीक्षक निसार खान ने किया परिवार का जीना मुहाल, डराने धमकाने से हुई वृद्धा की मृत्यु, परिवार ने लगाई पुलिस आयुक्त से मदद की गुहार, पढ़ें खबर…

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


जयपुर। जयपुर में पुलिस उप अधीक्षक निसार खान ने एक परिवार का जीना मुश्किल कर दिया है ,यही नहीं उसके डराने धमकाने से परिवार में वृद्ध महिला की मृत्यु हो गई है तथा परिवार दहशत में जीने को मजबूर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार ने पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट जयपुर से मदद की गुहार लगाई है।श्रीमती नजमा नाज पत्नी मोहम्मद शाहीद खान, निवासी घाटगेट जयपुर ने पुलिस आयुक्त को लिखे पत्र में बताया है कि उन्हें निसार खान पुलिस उपअधीक्षक हाल पदस्थापित सीआईडीसीबी, पुलिस मुख्यालय के द्वारा जान से मारने की धमकी तथा ब्लैकमेल किया जा रहा है। प्रार्थीया व उसके पति के नाम किशन वाटिका, आगरा रोड, जयपुर में 4 भूखण्ड है, जो कि सुरजपोल गेट गृह विकास सहकारी समिति लि० रजि. नं. 2235/ एल के संयोजक, अध्यक्ष व मंत्री श्री निरंजन शर्मा पण्डित, किशन शर्मा पण्डित तथा निरंजन शर्मा का पुत्र सींगा व इमरान उनके घर प्लॉट नं. 90, सूर्या नगर, तारों की कूट, सांगानेर, टोंक रोड, जयपुर से कुल 12,00,000/- रूपये में खरीद किये गये थे।
सुरजपोल गेट गृह विकास सहकारी समिति लि० के द्वारा आवंटित चारों भूखण्ड का कब्जा नहीं दिये जाने व जमीन ही मौके पर मौजूद नहीं होने की वजह से प्रार्थीया के पति मोहम्मद शाहीद खान ने दिनांक 11.09.2024 को एक रिपोर्ट पुलिस थाना कानोता में दर्ज करवाई गई। उक्त रिपोर्ट के दर्ज होने के 2 दिन बाद ही श्री निसार खान, पुलिस उपअधीक्षक, सीआईडीसीबी, पुलिस मुख्यालय, जयपुर ने अपने मोबाईल नं. 7023785049 से प्रार्थीया के पति के मोबाईल नं. 9352722792 पर वाट्सअप कॉलिंग की गई और वाट्सअप कॉलिंग से प्रार्थीया के पति को धमकाया और कहा कि पुलिस थाना कानोता में जो रिपोर्ट दर्ज करवाई है, उसे चुपचाप वापस ले लेना, नहीं तो अंजाम बुरा होगा। प्रार्थीया के पति ने जब निसार खान, डिप्टी को यह कहा कि सोसायटी वालों ने धोखाधडी से फर्जीवाडा करके जमीन बेचान करने के नाम पर लाखों रूपये हड़प कर लिये है, इसलिए कार्यवाही करना जरूरी हुआ है, तो इतना सुनते ही निसार खान, डिप्टी आग-बबूला हो गया और माँ-बहनों की गाली-गलौच करते हुए धमकियां देने लगा।
उसके पश्चात जब प्रार्थीया के पति ने निसार खान, डिप्टी के वाट्सअप मोबाईल उठाना बंद कर दिया तो दिनांक 19.09.2024 को प्रार्थीया के पति के मोबाईल पर रेगुलर कॉल किया, किन्तु प्रार्थीया के पति ने उसका कॉल नहीं उठाया और जब वह लगातार कॉल करता रहा तो प्रार्थीया के पति ने उसे फोन करके परेशान नहीं करने के लिए कहा तो उसने प्रार्थीया के पति को धमकी देते हुए कहा कि या तो चुपचाप पुलिस थाना कानोता से रिपोर्ट वापस ले लेना, नहीं तो जयपुर शहर में रहना भूला दूंगा और ऐसे झूठे मुकदमें में फंसाउगा कि जिन्दगी खराब कर दूगा, मुझे निसार खान डिप्टी कहते है, तेरा मोबाईल मैंने ट्रैस पर लगा दिया है, जैसे ही तु मेरी गिरफ्त में आयेगा, मैं तुझे बताता हूं।
इस दौरान प्रार्थीया तथा प्रार्थीया की माता नफीसा पठान वहीं मौके पर मौजूद थी और निसार खान डिप्टी की सारी वार्तालाप सुनी थी, उसने जो धमकियां दी उससे प्रार्थीया की माता की तबियत अचानक खराब हो गई और उसे ब्रेन हेमरेज हो गया, जिस पर प्रार्थीया की माता को तबियत ज्यादा बिगडने पर गत 20 सितंबर को फोर्टीज अस्पताल में भर्ती करवाना पडा जहां दिमागी तौर पर परेशान होने के कारण बाद में उनकी मृत्यु हो गई है। उधर प्रार्थीया भी ट्यूमर की बीमारी से ग्रसित है, जिसका भी लगातार इलाज चल रहा है। वर्तमान में प्रार्थीया, उसका पति व परिवारजन गहरे दहशत में है और अपने घर से बाहर निकलने में भी घबरा रहे है, ना जाने कब निसार खान डिप्टी किसी से गोली मरवा दें।
उन्होंने पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र पेश कर निसार खान डिप्टी हाल पदस्थापित सीआईडीसीबी पुलिस मुख्यालय लालकोठी, जयपुर के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!