बीकानेर।बीकानेर केमल फ़ार्म के पीछे रेलवे क्रॉसिंग के कुछ दूरी पर अज्ञात महिला ट्रेन की चपेट में, परिजनों की तलाश जारी है।
सूचना मिलने पर संबंधित थाना पुलिस व ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी शोएब भाई, असहाय सेवा संस्थान के सेवादार सोएब, ताहिर हुसैन, मो जुनैद, राजकुमार खड़गावत आदि मौके पर पहुँचे ।
अज्ञात मृतक महिला को पी बी एम अस्पताल लेकर गये ।
सोयेब भाई हाजी ज़ाकिर, हाजी नसीम,
ताहिर हुसैन, मो जुनैद, मो सतार, रमज़ान , राजकुमार खड़गावत आदि ।
मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है ।
असहाय सेवा संस्थान,बीकानेर और ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी ने इसकी पहचान हेतु परिजनों तक सूचना भिजवाने में सहयोग करें ।।
Add Comment