बीकानेर। रक्तदान के प्रति सदैव जागरूक रहने वाले शहर बीकानेर में 17 दिसम्बर, रविवार को पारीक वाचनालय पोस्ट ऑफिस के पास, जस्सूसर गेट के अंदर स्व. लखन जोशी की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर जगदीश प्रसाद गौड़ आरएएस और नयाशहर थानाधिकारी सीआई गोविंद लाल व्यास के कर कमलों से हुआ। रक्तदान शिविर में मित्र मंडल और मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन संयुक्त तत्वावधान में रहेगी और समय सुबह 10 बजे से 03 बजे तक होगा।
मरुधरा परिवार के सेवादार रक्तमित्र मुकुल डागा ने बताया कि पोस्टर विमोचन के दौरान राजकुमार व्यास, घनश्याम ओझा, विक्रम इछपुल्याणी, कानि. नरेश कुमार स्वामी, ओमकार गौड़, गोकुल व्यास, जय पारीक, नयाशहर के हेड कानि. हंसराज मीणा, श्रवण कुमार, शीशराम मीणा, कानि. प्रदीप कुमार, रामकिशन मीणा, मुकुंद ओझा और हर्ष पारीक आदि उपस्थित रहें। आप सभी बीकाणावासी इस रक्तदान शिविर में अवश्य पधारें और मानवता की सेवा के लिए अपनी लाल बूंदों को किसी अनजान के लिए भेंट करें।
Add Comment