NATIONAL NEWS

बीकानेर के साहसी जाएंगे एवरेस्ट बेस कैंप

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। द पायोनियर्स एडवेंचर सोसायटी का एक अभियान दल माउंट एवरेस्ट आधार शिविर के लिए मई माह में रवाना होगा । संस्था के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि 32 वर्ष बाद बीकानेर के साहसी एवरेस्ट के आधार शिविर पर पहुंचेंगे । इससे पूर्व वर्ष 1984 1985 व 1992 में बीकानेर के साहसी खुंबु ग्लेशियर के दुर्गम मार्ग के पार हुए एवरेस्ट बेस कैंप पहुंचे थे । डा. सुषमा बिस्सा के नेतृत्व में जाने वाले इस अभियान दल में युवाओं के साथ वरिष्ठ नागरिक भी भाग ले सकेंगे । उल्लेखनीय है कि बीकानेर के अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त पर्वतारोही मगन बिस्सा जब-जब एवरेस्ट अभियान दल में एवरेस्ट आरोहण करने के लिए चुने गए तब तब बीकानेर के साहसी सदस्यों ने आधार शिविर पहुंचकर उनको शुभकामनाएं दी थी । भारतीय एवरेस्ट अभियान दल 1984 के 40वीं वर्षगांठ पर एक अभियान दल भी एवरेस्ट आधार शिविर जा रहा है जिसमें 1984 के अभियान दल के सदस्य व उनके परिजन इसमें सम्मिलित होंगे ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!