बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर संभाग के सबसे बड़ा रोडवेज बस स्टैंड जहां व्यवस्था की स्थिति नाजुक बनी हुई है। एक ओर जहां बाथरूम खराब है तो वहीं रोडवेज बस स्टैंड कहीं पर भी साफ-सुथरा नहीं है। हर जगह गंदगी फैली हुई है दूसरी और पेयजल की व्यवस्था भी इतनी तेज गर्मी में आम यात्रियों के लिए नजर नहीं आती। वहीं लू और ताप घात को लेकर किसी भी तरह की जागरूकता संदेश भी कहीं लिखे हुए नहीं है।ऐसा नजारा देखने को मिला जब बीकानेर संभाग की संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी बीकानेर के रोडवेज बस स्टैंड पर व्यवस्थाओं को देखने के लिए औचक निरीक्षण करने पहुंची।
बीकानेर की संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी बीकानेर रोडवेज बस स्टैंड की व्यवस्था देखकर नाखुश दिखीं।सबसे दुखद यह रहा कि इस बस स्टैंड का जहां प्लेटफार्म तक टूटा हुआ मिला ।
हालांकि निरीक्षण के दौरान बीकानेर की केंद्रीय बस स्टैंड की मुख्य प्रबंधक इंदिरा गोदारा कमिश्नर के पहुंचने के बाद वहां पहुंच गई इन सब बदहाल स्थितियों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए संभागीय आयुक्त ने उन्हें तीन दिनों की चेतावनी दी है। उन्हें आदेश दिया गया है कि केंद्रीय बस स्टैंड की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से किया जाए।आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि दो दिन पूर्व राजस्थान के सबसे बड़े रोडवेज के बस स्टैंड सिंधी कैंप बस स्टैंड का राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने औचक निरीक्षण किया था जिसमें सफाई की व्यवस्था और भारी गंदगी पाए जाने पर सिंधी कैंप बस स्टैंड पर पाई गई और अनियमितता के चलते पांच अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है इसमें अधिकारियों के कार्य में पाई गई लापरवाही के चलते सिंधी कैंप के मुख्य प्रबंधक राधिका वैशाली डिपो के प्रबंधक वित्त भानु प्रताप सिंह ,सिंधी कैंप के प्रबंधक प्रशासन अरुण कुमार शर्मा प्रबंधक वित नेहा नागर और खेतड़ी डिपो के प्रबंधक वित्त राजेंद्र कुमार यादव को निलंबित किया जा चुका है।जयपुर के सिंधी कैंप में मुख्य सचिव सुधांशु पंत की इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद अब बीकानेर संभाग के सबसे बड़े केंद्रीय बस स्टैंड का बीकानेर की संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी द्वारा निरीक्षण भी कहीं ना कहीं इसी तरह की अनियमितताओं पर कार्यवाही के रूप में देखा जा रहा है।
Add Comment