NATIONAL NEWS

भारतीय जनता पार्टी अपने संकल्प पत्र में राजस्थान की जनता से 5 साल में अपने वादे पूरे कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर खरी उतरेगी– मदन दिलावर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार ने प्रदेश के लाखों युवाओं के दर्द को समझा और पेपर लीक जैसे अपराध पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया– कन्हैयालाल चौधरी

भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य व देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी की अध्यक्षता में आज बीकानेर सर्किट हाऊस में प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ आज की प्रेस वार्ता को राजस्थान सरकार शिक्षा मंत्री मदन दिलावर व जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने संबोधित किया।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा राजस्थान की सरकार ने सरकार के गठन होने के साथ ही संकल्प पत्र के एक-एक संकल्प को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं चुनावी सभाओं के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में पेट्रोल डीजल की समीक्षा करने का वादा किया था कल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दो प्रतिशत वेट घटाने का निर्णय किया है जो राज्य की जनता के लिए होली से पहले की एक सौगात है मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अलग-अलग शहरों में पेट्रोल डीजल के अलग-अलग रेट की विसंगति को भी दूर करने का काम कर प्रदेशवासियों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए राज्य सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल पर 2 प्रतिशत वेट की कमी करने, अलग-अलग जिलों में पेट्रोल व डीजल की दरों में अन्तर की विसंगति को दूर करने का महत्वपूर्ण निर्णय किया है दिलावर ने कहा प्रदेश के सीमावर्ती और दूरस्थ जिलोें में लोगों को पेेट्रोल और डीजल की दरें करीब 5 रूपए तक अधिक देनी पड़ रही थी, साथ ही, ऑयल मार्केटिंग कम्पनियों के डीलरों को भी इस विसंगति के कारण नुकसान उठाना पड़ रहा था प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारन्टी को पूरा करते हुए राज्य सरकार ने पेट्रोल तथा डीजल की वेट दर में 2 प्रतिशत कमी की है। दूरस्थ जिलों के लिए डिपो से पेट्रोल पम्प तक तेल परिवहन के मूल्य में भी कमी की गई है इस निर्णय से प्रदेश में पेट्रोल पर 1 रूपए 40 पैसे से लेकर 5 रूपए 30 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल पर 1 रूपए 34 पैसे से लेकर 4 रूपए 85 पैसे प्रति लीटर तक कमी आएगो आमजन को यह राहत प्रदान करने से राज्य सरकार पर 1500 करोड़ रूपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा डबल इंजन की सरकार का एक और निर्णय राजस्थान के उपभोक्ताओं को लाभान्वित कर रहा है आज से ही केंद्र सरकार ने ₹2 प्रति लीटर की राहत देने का निर्णय किया है प्रदेश के 8 लाख कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनधारियों के महंगाई भत्ते में चार फ़ीसदी बढ़ोतरी की है जिससे राजस्थान के लगभग 12 लाख परिवारों को इसका संबल मिलेगा राज्य सरकार पर 1640 करोड़ रुपए का प्रतिवर्ष भार आएगा। जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी वाली राज्य की भारतीय जनता पार्टी की भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार ने प्रदेश के लाखों युवाओं के दर्द को समझा और पेपर लीक जैसे अपराध पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया और आज तक लगभग 60 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।
कांग्रेस के कार्यकाल में 19 परीक्षाओं के पेपर लीक होने का दर्द झेल चुके राजस्थान के लाखों युवाओं को पिछले ढाई महीना में राजस्थान में हुए 11 भर्ती परीक्षा ( आरपीएससी 04,कर्मचारी चयन बोर्ड 07) में पेपर लीक नहीं होने, पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं होने से सकून मिला है।
इस ढाई महीने के छोटे से कार्यकाल में राजस्थान सरकार ने वर्षों से लंबित कांग्रेस के लटकते लटकते गए प्रोजेक्ट को पूरा करने की दिशा में काम किया है चाहे ईआरसीपी का काम हो या फिर हथिनी बैराज से शेखावाटी अंचल के जिलों में पानी लाने का काम हो इन सब पर बड़ी ही मुस्टर्डी से काम शुरू हुआ है मध्य प्रदेश और हरियाणा से समझौते भी हुए हैं, भाजपा की सरकार संकल्प बताता के साथ इन प्रोजेक्ट को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है।
पुलिस भर्ती में चाहे 30% से बढ़ाकर 33% महिला रिजर्वेशन हो या महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 10% बढ़ोतरी हो, 450 में उज्ज्वला और बीपीएल परिवारों को गैस सिलेंडर देने का काम हो,महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस थानों में पुलिस डेस्क का काम हो, एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन की दिशा में काम हो या फिर एंटी गैंगस्टर फोर्स बनाकर संगठित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हो,इन सबसे महिलाओं के सम्मान का काम हुआ है सरकार ने खनन माफिया के खिलाफ एक अभियान चलाकर 344 करोड़ 84 लाख की पेनल्टी लगाने का काम किया, 12 करोड़ 691 हजार रुपए का जुर्माना लगाकर वसूला, 2 लाख 50 हजार 134 मेट्रिक टन खनिज को पकड़ा, 2643 प्रकरण दर्ज कराते हुए 1773 वाहन जप्त हुए, यह सब कुछ इसलिए हुआ क्योंकि राजस्थान की जनता ने मोदी जी के गारंटी पर भरोसा किया और गारंटी पूरी करने की दिशा में राज्य की भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है, ताकि राजस्थान सुरक्षित हो समृद्ध हो। आज की प्रेस वार्ता में विधायक सिद्धि कुमारी, विश्वनाथ मेघवाल, ताराचंद सारस्वत, पूर्व विधायक बिहारीलाल विश्नोई, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, जिला महामंत्री नरेश नायक, उपाध्यक्ष हनुमान सिंह चावड़ा, मंत्री मनीष सोनी, सांगीलाल गहलोत, देवीलाल मेघवाल, मिडिया पैनलिस्ट चेतन राजपुरोहित, कमल गहलोत उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!