निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा सीताराम जाट ने किया बैनर का लोकार्पण
बीकानेर, 16 अप्रैल। बच्चों में करुणा, जीव दया, नैतिकता एवं संस्कारों के उत्थान हेतु समर्पित करुणा इंटरनेशनल, बीकानेर भी मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़ गई है। संस्था के बीकानेर केंद्र के सचिव गिरिराज खैरीवाल के मुताबिक संस्था द्वारा विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं अन्य स्थानों पर बैनर लगाकर शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किये जाने
का बीड़ा उठाया गया है। खैरीवाल ने बताया कि संस्था के जागरूकता अभियान के बैनर का लोकार्पण मंगलवार शाम को शिक्षा निदेशालय में निदेशक प्रारंभिक शिक्षा श्री सीताराम जाट ने किया। इस अवसर पर स्टाफ आफिसर डॉ. अजय कुमार रंगा एवं सहायक निदेशक चंद्र किरण पंवार, करूणा इंटरनेशनल के डायरेक्टर जतनलाल दूगड़, उपाध्यक्ष राजेश रंगा, सचिव गिरिराज खैरीवाल, शिक्षाधिकारी घनश्याम साध, लोकेश कुमार मोदी इत्यादि भी उपस्थित थे।
लोकार्पण पश्चात निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा को करुणा इंटरनेशनल के संबंध में जतनलाल दूगड़ ने जानकारी दी।
Add Comment