राजस्थान प्रान्तीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा ने वयोवृद्ध विद्वान, चिंतक व साहित्यकार चैतन्यदेव शर्मा व 95 वर्षीय श्रीमती मूला देवी (भीनासर वाले) का उनके निवास पर जाकर माला, सम्मान पत्र, शॉल व श्रीफल प्रदान कर शतायु सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रान्तीय अध्यक्ष सत्यदीप शर्मा ने कहा कि हमारा दायित्व है कि जिन बुजुर्गों ने हमें उंगली पकड़ कर चलना सिखाया आज हमारा कंधा उनके सहयोग के लिये तैयार रहना चाहिये। एक दूसरे को सहयोग की आवश्यकता हैं। महासचिव संजय ने कहा कि वैसे तो माता-पिता के ऋण से हम उऋण नहीं हो सकते लेकिन समय पर मान सम्मान कर उनसे अपनत्व का भान जरूर करवाया जा सकता है। शिक्षा संयोजक पुरूषोत्तम लाल सेवक ने कहा कि ये सम्मान हमारी उन धरोहरों का हो रहा है जो हमारे लिये अमुल्य हैं ।
इस अवसर पर प्रचार प्रसार मंत्री मनोज शर्मा ‘मनसा’ बीकानेर महिला संयोजिका मिनाक्षी शर्मा , सत्यदेव शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, गोपाल शर्मा सहित परिवार के सदस्य मौजूद रहे
Add Comment